×

तीसरा वनडे जीत भारत ए ने सीरीज पर किया कब्जा

वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर भारत ए ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 17, 2019 9:56 AM IST

कप्तान मनीष पांडे के शानदार शतक और स्पिनर क्रुणाल पांड्या के पांच विकेट हॉल के दम पर भारत ए टीम ने तीसरे अनाधिकृत वनडे मैच में वेस्टइंडीज ए को 148 रन से हराया। तीसरे वनडे में एकतरफा जीत हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया ए ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह (0) का विकेट खो दिया। 13 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 109 रनों की मजबूत साझेदारी बनाई।

गिल ने 25वें ओवर में आउट होने से पहले 81 गेंदो पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली। वहीं अय्यर ने 69 गेंदो पर 47 रन बनाए। हालांकि 29वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर आउट होकर अय्यर अर्धशतक से चूक गए।

विश्‍व कप विजेता टीम का फैसला करने के लिए सचिन ने सुझाया तरीका

137 रन पर दो विकेट गिरने के बाद कप्तान पांडे क्रीज पर आए और एक छोर से पारी को संभाला। दूसरे छोड़ पर उन्हें हनुमा विहारी (29) और इशान किशन (24) का साथ मिला लेकिन कोई बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाया।

कप्तान पांडे ने 114.94 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंदो पर 100 रन जड़े। जिसकी मदद से भारत ए टीम ने 6 विकेट खोकर 295 रन बनाया।

296 रन का लक्ष्य पहले ही मुश्किल था, वहीं भारतीय गेंदबाजों ने विंडीज बल्लेबाजों को राहत की सांस नहीं लेने दी। जॉन कैंपबेल और सुनील एंब्रिस ने पहले विकेट के अर्धशतकीय साझेदारी बनाई। जिसे दसवें ओर में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने तोड़ा। सैनी ने कैंपबेल (21) को अय्यर के हाथों कैच आउट कराया। 14वें ओर में पेसर आवेश खान ने एंब्रिस (30) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। जिसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई।

सकलेन मुश्‍ताक को ECB ने विश्‍व कप जीतने के बाद दिया इनाम

दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कोई भी खिलाड़ी 20 का आंकड़ा नहीं छू पाया, हालांकि कीमो पॉल ने 16 गेंदो पर 34 रनों की छोटी लेकिन धमाकेदार पारी खेली। 212 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पॉल ने 13 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके बावजूद मेजबान टीम 147 पर ढेर होकर 148 रन से मैच हार गई।

TRENDING NOW

भारत की ओर से क्रुणाल ने 7 ओवर में 25 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। विहारी को दो विकेट मिले, वहीं सैनी, खान और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली।