×

कृष्णप्पा गौतम की शानदार हैट्रिक के सामने विंडीज 194 रन पर ढेर

वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीसरे अनाधिकारिक टेस्ट में भारतीय टीम ने 30 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 8, 2019 10:37 AM IST

युवा भारतीय गेंदबाज कृष्णप्पा गौतम के शानदार 6 विकेट हॉल की बदौलत तीसरे अनाधिकारिक टेस्ट में वेस्टइंडीज ए के पहली पारी 194 पर ऑलआउट हो गई। स्पिन गेंदबाज गौतम ने 23.4 ओवर में 67 रन देकर 6 विकेट लिए, जिसमें एक शानदार हैट्रिक भी शामिल है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 9 ओवर में 23/3 का स्कोर बनाकर 30 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज टीम ने 3 विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे। दूसरे दिन का खेल जेरेमी सोलोजानो और सुनील एम्बरिस ने शुरू किया। भारत को दिन की पहली सफलता शिवम दुबे ने दिलाई, जिन्होंने 43वें ओवर की पहली गेंद पर एम्बरिस (43) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। जिसके बाद विंडीज टीम ने लगातार विकेट खोए।

कर्नाटक के गौतम ने 50वें ओवर में जर्मेन ब्लैकवुड (22) को बोल्ड कर अपना दूसरा विकेट लिया। 54वें ओवर में जहमर हैमिल्टन (9) गौतम के तीसरे शिकार बने। 68वें ओवर में आवेश खान की ओवर में यानिक कारिआ के आउट होते ही वेस्टइंडीज टीम ने 179 के स्कोर पर 7 विकेट खो दिए। गौतम ने 73वें ओवर में लगातार तीन विकेट लेकर मेजबान टीम को 194 पर ढेर कर दिया। वेस्टइंडीज ए के लिए सर्वाधिक 69 रन बनाने वाले सोलोजानो नाबाद रहे।

INDA vs WIA: उमेश यादव ने झटके दो विकेट, विंडीज का स्‍कोर 86/3

टीम इंडिया ने 7 रन की मामूली बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत की। वेस्टइंडीज के चेमार होल्डर ने भारत को शुरुआती झटके दिए। चौथे ओवर में होल्डर ने प्रियांक पांचाल को तीन रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर छठें ओवर में अभिमन्यू ईश्वरन (6) को सस्ते में चलता किया।

TRENDING NOW

सातवें ओवर में मयंक अग्रवाल मीगुल कमिंस के ओवर में बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया ए ने केवल 14 रन के स्कोर पर तीनों शीर्ष क्रम बल्लेबाजों को विकेट खो गिए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक शुभमन गिल (नाबाद 5) और नाइट वाचमैन की भूमिका में आए शाहबाज नदीम ( नाबाद 2) क्रीज पर टिके थे।