×

नदीम और सैनी की धारदार गेंदबाजी, 140 रन पर सिमटी इंग्लैंड लायंस

शाबाज नदीम और नवदीप सैनी की धारदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड लायंस महज 140 रन पर ढेर हो गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Feb 14, 2019, 06:16 PM (IST)
Edited: Feb 14, 2019, 06:16 PM (IST)

इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में मेजबान ने शिकंजा कस लिया है। इंडिया ए की पहली पारी के 392 रन के जवाब में शाहबाज नदीम और नवदीप सैनी की धारदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड लायंस महज 140 रन पर ढेर हो गई। 252 रन से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड की इस टीम को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर होना पड़ा।

शाहबाज नदीम और नवदीप सैनी की शानदार गेंदबाजी के आगे दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड लायंस की पूरी टीम 48.4 ओवर में महज 140 रन पर ढेर हो गई। नदीम और सैनी ने 3-3 विकेट लिए जबकि वरुण एरोन और जलज सक्सेना ने दो-दो विकेट हासिल किए।

पढ़ें:- 16 साल की उम्र से अक्षय कर रहे हैं दोनों हाथों से गेंदबाजी

मैच के दूसरे दिन 3 विकेट पर 282 रन से आगे खेलते हुए इंडिया ए की पूरी टीम 392 रन पर ऑल आउट हो गई। इंडिया ए की तरफ से अभिमन्यु ईश्वरण (117), कप्तान लोकेश राहुल (81) और प्रियांक पांचाल (50) ने उपयोगी पारी खेली।

पहले दिन भारत ने बनाए थे 282 रन

मेजबान इंडिया-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ईश्वरण और राहुल ने पहले विकेट के लिए 178 रन की साझेदारी कर टीम को ठोस शुरुआत दी। राहुल ने 116 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाए। राहुल के आउट होने के बाद ईश्वरण ने पांचाल के साथ दूसरे विकेट लिए 74 रन जोड़े। वह टीम के 252 के स्कोर पर आउट हुए।

पढ़ें:- पृथ्वी शॉ जल्दी ही कर सकते हैं मैदान पर वापसी

TRENDING NOW

ईश्वरण ने 222 गेंदों की शतकीय पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। उनका यह 11वां प्रथम श्रेणी शतक है। वहीं, पिछले छह मुकाबलों में उनका यह चौथा शतक है। पिछले मैच के दोहरे शतकधारी पांचाल ने 88 गेंदों पर सात चौके जड़े। उनका यह 21वां प्रथम श्रेणी अर्धशतक है। पांचाल का विकेट 282 के स्कोर पर गिरा। उनके आउट होते ही स्टंप्स की घोषणा कर दी गई।