×

अनाधिकारिक टेस्‍ट: न्‍यूजीलैंड ए ने पहली पारी 303/7 घोषित की, सिराज ने झटके 4 विकेट

दूसरे दिन का खेल शनिवार को बारिश और गीली आउटफील्ड के चलते नहीं खेला जा सका।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 25, 2018 2:12 PM IST

न्यूजीलैंड-ए क्रिकेट टीम ने कप्तान विल यंग (123) की शतकीय पारी के दम पर दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 303 रन पर घोषित कर दी।

सेडन पार्क में जारी इस मैच में इंडिया-ए टीम ने दिन का खेल खत्‍म होने तक बिना कोई नुकसान के अपनी पहली पारी में सात रन बना लिए हैं। ओपनर अभिमन्यु ईश्‍वरन 2 और मयंक अग्रवाल 4 रन पर नाबाद हैं।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड-ए के लिए विल के अलावा, थियो वान वोएर्कोम (54) ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा, कोई अन्य बल्लेबाज टीम के लिए अहम योगदान नहीं दे पाया।

दूसरे दिन का खेल शनिवार को बारिश और गीली आउटफील्ड के चलते नहीं खेला जा सका। सुबह से ही बारिश होने के कारण दूसरे दिन का खेल संभव नहीं हो पाया। बाद में आउटफील्ड गीली होने की वजह से अंपायर क्रिस ब्राउन और एश्ले मेहरोत्रा ने चाय के विश्राम के बाद दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी।।

ऐसे में इस मैच का परिणाम ड्रॉ होने की उम्मीद जताई जा रही है।

इंडिया-ए के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। इसके अलावा, रजनीश गांधी को दो विकेट हासिल हुए और नवदीप सैनी को एक सफलता मिली।

TRENDING NOW

(इनपुट-आईएएनएस)