×

IND A vs SA A: मार्कराम, मुल्‍डर के शतकों से अफ्रीका ने पहली पारी में ठोके 400 रन

एडेन मार्करम ने 161 और वियान मुल्‍डर ने 131 रन की नाबाद पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - September 19, 2019 5:55 PM IST

कप्तान एडेन मार्कराम (161) और वियान मुल्डर (नाबाद 131) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका-ए ने इंडिया-ए के साथ खेले जा रहे दूसरे चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में 400 रन का स्कोर बना लिया। पहली पारी में 417 रन बनाने वाली इंडिया-ए की टीम ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 31 रनों की बढ़त मिल चुकी है।

पढ़ें:- मैं हमेशा टीम की जरूरतों के बारे में सोचता हूं : कोहली

स्टंप्स के समय प्रियांक पांचाल 28 गेंदों पर एक चौके की मदद से नौ और अभिमन्यु ईश्चरण आठ गेंदों पर एक चौके के सहारे पांच रन बनाकर नाबाद लौटे।

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका-ए ने अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 159 से आगे खेलना शुरू किया। मार्कराम ने 83 और मुल्डर ने अपनी पारी को नौ रन से आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी कर टीम को 400 रनों तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई।

पढ़ें:- Vijay Hazare Trophy: उत्‍तर प्रदेश की टीम का ऐलान, समर्थ सिंह करेंगे कप्‍तानी

TRENDING NOW

मार्कराम ने 253 गेंदों पर 20 चौके और दो छक्के जबकि मुल्डर ने 230 गेंदों पर 17 चौके और एक छक्का लगाया।
इंडिया-ए की ओर से कुलदीप यादव ने चार, शाहबाज नदीम ने तीन, मोहम्मद सिराज ने दो और शिवम दुबे ने एक विकेट लिया।