Advertisement

हेंड्रिक्‍स के शतक पर भारी पड़ा चहल का 5 विकेट हॉल, 69 रन से जीता भारत

हेंड्रिक्‍स के शतक पर भारी पड़ा चहल का 5 विकेट हॉल, 69 रन से जीता भारत

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 327/6 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान साउथ अफ्रीका ए 258 रन पर ऑलआउट हो गया।

Updated: August 29, 2019 5:55 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया ए ने 69 रन से जीत दर्ज की। तिरुवनंतपुरम में खेले गए मुकाबले में भारत की तरफ से जीत के हीरो शिवम दुबे 79(60), अक्षर पटेल 60(35) और युजवेंद्र चहल (पांच विकेट हॉल) रहे।

मेहमान टीम के सलामी बल्‍लेबाज रीजा हेंड्रिक्‍स 110(108) ने शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन अन्‍य बल्‍लेबाजों से सहयोग नहीं मिलने के कारण पूरी टीम 258 रन पर ढेर हो गई। विकेटकीपर बल्‍लेबाज हेनरिक क्‍लासेन 58(43) ने भी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली।

साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया थ। बारिश के चलते मैच को घटाकर 47 ओवरों का कर दिया गया था। टीम इंडिया ने निर्धारित ओवरों में छह विकेट खोकर 327 रन बनाए थे।

पढ़े:- hClo 

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान साउथ अफ्रीका ए ने महज 38 रन पर ही अपने सलामी बल्‍लेबाज जानेमन मलान 18(26) का विकेट गंवा दिया। युजवेंद्र चहल ने उन्‍हें विकेट के पीछे इशान किशन के हाथों कैच आउट कराया। तीसरे नंबर पर खेलने आए मैथ्यू ब्रीत्जके छह रन बनाकर आउट हुए। चहल ने उन्‍हें भी इशान किशन के हाथों कैच आउट कराया।

कप्‍तान टेंबा बावुमा भी महज आठ रन का योगदान ही दे पाए। क्रुणाल पांड्या ने उन्‍हें बोल्‍ड किया।

रीजा हेंड्रिक्‍स और खाया जोंडो 30(37) के बीच चौथे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी बनी, जिसे खलील अहमद ने 31वें ओवर में तोड़ा। जोंडो दीपक चाहर को आसान कैच दे बैठे। हेनरी क्‍लासेन 58(43) ने जिसके बाद हेंड्रिक्‍स के साथ मिलकर 61 रन जोड़े। 42वें ओवर में जब साउथ अफ्रीका का स्‍कोर 240 रन था तब शतकवीर रीजा हेंड्रिक्‍स गेंदबाज अक्षर पटेल का शिकार बने। शुभमन गिल ने उनका कैच पकड़ा। इसके बाद अफ्रीकी टीम की बल्‍लेबाजी लड़खड़ा गई। पूरी टीम 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर 258 रन पर ढेर हो गई।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement