×

शिवम दुबे-अक्षर पटेल की धमाकेदार पारियों से द. अफ्रीका ए को मिली 328 रन की चुनौती

20 लाख के बेसप्राइज वाले शिवम दुबे को आईपीएल के दौरान पांच करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 29, 2019 2:42 PM IST

तिरुवनंतपुरम में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ शुरू हुई पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार को इंडिया ए ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 327 रन बनाए। बारिश के चलते मैच को घटाकर 47 ओवरों का कर दिया गया था। भारत की तरफ से आठवें नंबर पर खेलने आए अक्षर पटेल ने 36 गेंद पर 60* रन की विस्‍फोटक पारी खेली। पटेल के साथ शिवम दुबे 79(60) भी नाबाद पवेलियन लौटे।

पढ़ें:- स्मिथ बोले- गर्दन पर गेंद लगने के बाद आ गई थी फिल ह्यूज की याद

शिवम दुबे और अक्षर पटेल के बीच 121 रन की नाबाद साझेदारी बनी, जिसकी मदद से इंडिया ए की टीम साउथ अफ्रीका ए के समक्ष 328 रनों का लक्ष्‍य रख पाई। अपनी पारी में अक्षर पटेल ने तीन छक्‍के और छह चौके लगाए। जबकि शिवम दुबे के बल्‍ले से छह छक्‍के और तीन चौके निकले।

साउथ अफ्रीका ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की तरफ से रिुतुराज गायकवाड़ 10(16) और शुभमन गिल 46(47) बतौर सलामी बल्‍लेबाज मैदान में आए। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 54 रन की साझेदारी बनी। ब्‍यूरन हेंड्रिक्‍स ने नौवें ओवर में रितुराज को रीजा हेंड्रिक्‍स के हाथों कैच आउट करवाया। टीम का स्‍कोर जब 72 रन था तो गिल भी ब्योर्न फोर्टुइन की गेंद पर बोल्‍ड हो गए।

पढ़ें: द्रविड़ की जगह सितांशु कोटक और पारस महाम्ब्रे होंगे इंडिया ए और अंडर-19 टीम के कोच

TRENDING NOW

तीसरे नंबर पर खेलने आए अमोलप्रीत सिंह को 29 रन पर जूनियर डाला ने हेनरिक क्‍लासेन के हाथों कैच आउट करवाया। कप्‍तान मनीष पांडे 39(41) और विकेटकीपर बल्‍लेबाज इशान किशन 37(32) के बीच चौथे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी बनी। ब्‍यूरन हेंड्रिक्‍स ने 27वें ओवर में पांडे को बोल्‍ड कर चलता किया। इसके बाद इशान किशन भी अगले ही ओवर में ब्‍योर्न फोर्टुइन की गेंद पर आउट हो गए। नए बल्‍लेबाज क्रुणाल पांड्या महज 14 रन बनाकर आउट हुए।