×

शाहबाज नदीम के पांच विकेट हॉल से भारत के सामने वेस्‍टइंडीज 228 पर ढेर

इंडिया ए और वेस्‍टइंडीज ए के बीच पहला अन‍धिकृत टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 25, 2019 9:41 AM IST

एंटीगुआ के विव रिचर्ड्स स्‍टेडियम में खेले जा रहे अनधिकृत टेस्‍ट मैच के पहले दिन इंडिया ए ने शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्‍टइंडीज ए पर मजबूत पकड़ बना ली है। शाहबाज नदीम ने पांच विकेट हॉल अपने नाम कर विंडीज को 228 रन पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई। दिन का खेल खत्‍म होने तक इंडिया ए ने भी 70/1 रन बना लिए। विंडीज भारत से 158 रन आगे है।

पढ़ें:- BCCI अधिकारी ने माना, विराट-शास्‍त्री की जोड़ी टूटने से होगा भारत को नुकसान

मैच में वेस्‍टइंडीज ए ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 97 रन पर ही वेस्‍टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। पांचवें नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए आए जर्मेन ब्‍लैकवुड 53(116) ने जिसके बाद सातवें नंबर के बल्‍लेबाज रहकीम कॉर्नवाल 59(100) के साथ मिलकर रन बनाने की जिम्‍मेदारी उठाई। दोनों ने साथ मिलकर 98 रन की साझेदारी बनाई।

शाहबाज नदीम ने इस साझेदारी को 58वें ओवर में तोड़ा। ब्‍लैकवुड लाइन से बाहर आकर शॉट लगाने का प्रयास कर रहे थे। बीट होने पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने बिना देरी किए उन्‍हें स्‍टंप आउट कर दिया। नदीम ने इसके बाद अपने अगले ओवर में कॉर्नवाल को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवाया। नदीम के अलावा मोहम्‍मद सिराज और मयंक मार्कंडेय को दो-दो विकेट मिले जबकि शिवम दुबे ने एक विकेट निकाला।

पढ़ें:- जोंटी रोड्स ने भारत की फील्डिंग कोच के लिए किया आवेदन

टीम इंडिया की बल्‍लेबाजी

TRENDING NOW

इंडिया ए की तरफ से प्रियांक पांचाल 31*(69) और अभिमन्‍यु ईश्वरन 28(52) बतौर सलामी बल्‍लेबाज मैदान पर आए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी बनाई। 18वें ओवर में अभिमन्‍यु गेंदबाज जोमेल वारिकन की गेंद पर रहकीम कॉर्नवाल को कैच थमा बैठे। जिसके बाद तीसरे नंबर पर शुभमन गिल 9*(22) बल्‍लेबाजी के लिए आए।