×

महज 11 रन पर इंडिया ए ने गंवाए चार विकेट, मजबूत स्थिति में वेस्‍टइंडीज

इंडिया ए और वेस्‍टइंडीज ए के बीच दूसरा चार दिवसीय अनधिकृत टेस्‍ट खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - August 2, 2019 12:38 AM IST

टेस्ट विशेषज्ञ हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल सस्ते में पवेलियन लौटे जिससे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के दूसरे दिन पहले घंटे के खेल के बाद भारत ए की टीम वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 11 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में थी। वेस्टइंडीज ए ने इससे पहले 318 रन बनाए।

पढ़ें:- टेस्‍ट टीम में वापसी के साथ ही स्मिथ ने ठोके 144 रन, ऑस्‍ट्रेलिया 284/10

टेस्ट सीरीज से पहले मैच अभ्यास की कोशिशों में जुटे अग्रवाल (04) को केमार होल्डर (तीन ओवर में पांच रन पर चार विकेट) ने विकेट के पीछे कैच कराया। होल्डर ने अभिमन्यु ईश्वरन (00) को प्वाइंट पर कैच कराया जबकि इस तेज गेंदबाज ने भारत ए के कप्तान विहारी को भी खाता खोले बिना पगबाधा किया। अनमोलप्रीत सिंह (00) भी इसके बाद होल्डर की बाउंसर पर प्वाइंट पर आसान कैच दे बैठे जिससे भारत ने चौथा विकेट गंवाया।

पढ़ें:- कोहली-रोहित मतभेद पर कपिल देव बोले- मैदान के अंदर प्रतिबद्धता ज्यादा अहम

TRENDING NOW

इससे पहले वेस्टइंडीज ए की टीम पांच विकेट पर 243 रन से आगे खेलने उतरी। टीम ने 75 रन जोड़कर अपने बाकी बचे पांच विकेट गंवाए। रखीम कोर्नवेल ने 70 गेंद में नाबाद 56 रन बनाए। लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय ने 79 रन देकर तीन जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 63 रन देकर तीन विकेट चटकाए।