×

पृथ्वी और मयंक पहली गेंद पर बिना खाता खोले लाैटे वापस

इंडिया ए ने वनडे ट्राई सीरीज की थी अपने नाम।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - July 4, 2018 5:54 PM IST

इंडिया ए टीम इन दिनों इंग्‍लैंड में है। एक दिवसीय ट्राई सीरीज में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में इंग्‍लैंड लॉयन्‍स को हराकर भारत ने ये सीरीज अपने नाम की। जीत के हीरो मयंक अग्रवाल, पृथ्‍वी शॉ, हुनुमां विहारी और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी रहे। पूरे टूर्नामेंट में मयंक ने दो शतक बनाए तो हनुमा विहारी, शुभमन गिल और पृथ्‍वी शॉ ने एक-एक शतक अपने नाम किया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/david-warner-to-captain-winnipeg-hawks-in-global-t20-canada-2018-724142″][/link-to-post]

सात गेंद पर गंवाए तीन विकेट

ट्राई सीरीज के दौरान चार मैचों में 287 रन बनाकर मयंक सबसे ज्‍यादा रन बनाने वालों की फेहरिस्‍त में दूसरे स्‍थान पर रहे। हनुमा विहारी भी तीन मैचों में 253 रन बनाकर तीसरे स्‍थान पर अपनी जगह पक्‍की की। तेजी से उभर रहे युवा पृथ्‍वी शॉ ने चार मैचों मं 151 रन बनाए। टेस्‍ट क्रिकेट में आते भारतीय टीम के बल्‍लेबाजों की कमजोरी साफ नजर आ रही है। इंडिया ए ने मैच की पहली सात गेंद पर ही सात विकेट गंवा दिए।

ट्राई सीरीज के बाद बुधवार को इंडिया ए की टीम इंग्‍लैंड की धरती पर वेस्‍टइंडीज ए के खिलाफ पहला चार दिवसीय टेस्‍ट मैच खेलने के लिए उतरी। वेस्‍टइंडीज ए के गेंदबाजी क्रम के सामने मैच के पहले ही घंटे में भारतीय बल्‍लेबाजों की कमजोरियां साफ नजर आने लगी। भारत ने महज 45 रन के स्‍कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए।

पृथ्‍वी, मयंक पहली ही गेंद पर हुए आउट

सलामी बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। चेमार के. होल्‍डर की गेंद पर पृथ्‍वी बोल्‍ड होकर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर खेलने आए रविकुमार समर्थ इसी ओवर की पांचवी गेंद पर जॉन कैंपबेल को कैच देकर पवेलियन लौट गए। लगा अब भारतीय टीम के बल्‍लेबाज संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

TRENDING NOW

दूसरे ओवर की दूसरे सलामी बल्‍लेबाज मयंक अग्रवाल भी अपनी पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। शेरमेन लुईस की गेंद पर मयंक जॉन कैंपबेल को कैच थमा चलते बने। 12वें ओवर में करुण नायर भी 20 रन बनाकर एलबीडब्‍यू आउट होकर चलते बने। मैदान में इस वक्‍त हनुमा विहारी 22(67) और विजय शंकर 23(34) खेल रहे हैं।