Advertisement

सिराज, मयंक मार्कंडेय की शानदार गेंदबाजी, वेस्‍टइंडीज ए ने पहले दिन बनाए 243/5

इंडिया ए और वेस्‍टइंडीज ए के बीच दूसरा अनधिकृत चार दिवसीय टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है।

सिराज, मयंक मार्कंडेय की शानदार गेंदबाजी, वेस्‍टइंडीज ए ने पहले दिन बनाए 243/5
Updated: August 1, 2019 12:27 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

पोर्ट ऑफ स्‍पेन में बुधवार को शुरू हुए दूसरे अनधिकृत टेस्‍ट मैच के पहले दिन वेस्‍टइंडीज ए ने भारत के खिलाफ सधी हुई शुरुआत की। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए मेजबान टीम के मोंटिसिन हॉज 65(190) और शमर ब्रुक 53(98) ने अर्धशतकीय पारी खेली। पूरे 90 ओवर बल्‍लेबाजी करने के बाद दिन का खेल खत्‍म होने तक वेस्‍टइंडीज ने 243/5 रन बनाए।

टीम इंडिया के मोहम्‍मद सिराज, संदीप वॉरियर, शिवम दुबे, कृष्‍णप्‍पा गौतम, मयंक मार्कंडेय को एक-एक विकेट मिला। वेस्‍टइंडीज ए ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत करने के लिए कप्‍तान कार्लोस ब्रेथवेट के साथ मार्टिसिन हॉज आए। पहले विकेट के लिए दोनों ने 87 रन की साझेदारी बनाई। इस दौरान ब्रेथवेट ने एक छक्‍के और तीन चौकों की मदद से 119 गेंद पर 36 रन बनाए। 40वें ओवर में संदीप वॉरियर ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्‍होंने ब्रेथवेट को बोल्‍ड कर पवेलियन का रास्‍ता दिखाया।

इसके बाद हॉल और ब्रुक के बीच दूसरे विकेट के लिए साथ मिलकर 62 रन जोड़े। हॉज को 64वें ओवर में शिवम दुबे ने बोल्‍ड कर चलता किया। नए बल्‍लेबाज सुनील अंब्रिस 12(24) खास नहीं कर पाए। कृष्‍णप्‍पा गौतम ने उन्‍हें एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। जर्मेन ब्‍लैकवुडड 20 रन बनाकर आउट हुए। मैदान पर इस वक्‍त शेन डॉरिच 24(43) और रेमोन रिफ़र 27(37) डटे हुए हैं।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement