×

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले रहे हैं जडेजा? कोहली को गले लगाते तस्वीर हुई वायरल

रविंद्र जडेजा ने विराट कोहली को गले लगा लिया. जैसे ही उनका 10 ओवर का कोटा पूरा हुआ कोहली और जडेजा की गले लगते तस्वीर वायरल हो गई. इसके बाद रविंद्र जडेजा के वनडे इंटरनेशनल से संन्यास लेते हुए तस्वीर वायरल हो गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - March 9, 2025 7:20 PM IST

क्या रविंद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद संन्यास ले रहे हैं. ऐसा कयास लग रहा है कि रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा मैच इस भारतीय ऑलराउंडर का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच हो सकता है. ऐसी खबरें हैं कि रोहित शर्मा इस मैच के बाद चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर के साथ अपने भविष्य को लेकर चर्चा कर सकते हैं.

इन खबरों को हवा तब मिली जब विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा को मैच के दौरान लंबे समय तक गले लगाया. जैसे ही बाएं हाथ के इस स्पिनर ने अपना 10 ओवर का कोटा पूरा किया. तो दोनों खिलाड़ी कुछ देर तक साथ रहे और फिर गले मिले. इस बीच यह चर्चा सोशल मीडिया पर आम हो गई कि यह रविंद्र जडेजा का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच हो सकता है.

फैंस इसे कोहली की स्टीव स्मिथ के साथ बातचीत और उन्हें गले लगाने से जोड़कर देख रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के सेमीफाइनल मैच में कोहली ने स्मिथ से हाथ मिलाया था और उन्हें गले लगाया था. इस मैच की अगली सुबह स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय वनडे फॉर्मेट से संन्यासा का ऐलान कर दिया था. भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया था.

इसी तरह की बातचीत कोहली ने ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ की थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कोहली और अश्विन ब्रिसबेन में बात कर रहे थे. इसके कुछ ही घंटे बाद अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था.

विराट कोहली हमेशा अपनी भावनाएं खुलकर जाहिर करते हैं. वह टीम के साथी खिलाड़ियों की कामयाबियों में शामिल होते हैं. कोहली और जडेजा 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के दिनों से साथ खेल रहे हैं. रविंद्र जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में 10 ओवरों में सिर्फ 30 रन देकर टॉम लाथम का विकेट लिया.