×

शादियों के कारण कटक नहीं पहुंच सकीं टीमें, होटल के सारे कमरे बुक

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच गुरुवार को कटक में खेला जाना है

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - January 17, 2017 9:56 AM IST

 

भारतीय टीम © Getty Images
भारतीय टीम © Getty Images

भारत ने पुणे में खेला गया पहला वनडे जीत कर सीरीज में 1-0 की भढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को कटक में खेला जाना है। लेकिन पहला वनडे खत्म होने के बाद भी टीम इंडिया को पुणे में ही रुकना पड़ रहा है। आमतौर पर मैच खत्म होने के बाद अगले मैच के लिए टीमें उस शहर में पहुंच जातीं हैं जहां मैच हो रहा होता है। लेकिन दूसरा मैच गुरुवार से कटक में खेला जाना इसके बावजूद टीमें पुणे में ही रुकी हैं या फिर कहें फंसीं हैं।

दरअसल, इसके पीछे एक अजीब वजह है। जिस होटल में दोनों टीमों को रुकना था, उस होटल में कमरे उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में दोनों टीमों के लिए बुधवार सुबह से ही यह कमरे उपलब्ध हो पाएंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों है। तो हम आपको बता दें कि ये सारे कमरे पहले से ही शादी के लिए बुक थे। ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) के सचिव आर्शिबाद बेहेरा ने कहा कि दोनों टीमें बुधवार सुबह 11.30 बजे कटक पहुंचेंगी और दोपहर में करीब 4 बजे अभ्यास करेंगी। टीम का होटल मंगलवार तक के लिए बुक है और इसलिए कमरे उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन कमरे बुधवार को उपलब्ध हो जाएंगे और इसलिए यात्रा कार्यक्रम में कोई इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। ये भी पढ़ें: ब्रेड हॉज ने खेला ऐसा शॉट कि बल्ला छूटकर विकेटकीपर के सिर पर लगा

आर्शिबाद बेहेरा ने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है और हमें उम्मीद है कि यह मैच भी पुणे जैसा ही रोमांचक रहेगा। जहां तक होटल का सवाल है बुकिंग पहले से होने के कारण हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। हम उसी समय बुक कर सकते हैं जब वह उपलब्ध हों।

TRENDING NOW

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच को भारतीय टीम ने शानदार तकीके से 3 विकेट से अपन नाम कर लिया था। उस जीत में विराट कोहली और केदार जाधव ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब सीरीज का दूसरा वनडे कटक में गुरुवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम की नजरें मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की होंगी