×

महिला T20 WC को लेकर बड़ा ऐलान, AUS और भारत को मिला एक ही ग्रुप

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का बहुप्रतीक्षित मैच 6 अक्टूबर को सिलहट में होगा. भारत ग्रुप ए में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, क्वालीफायर 1 और ऑस्ट्रेलिया के साथ है, जिनसे उसका सामना 13 अक्टूबर को सिलहट में होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 6, 2024 4:16 PM IST

दुबई। भारत को इस साल तीन से 20 अक्टूबर तक बांग्लादेश में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए रविवार को गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में जगह मिली. भारत के सभी ग्रुप मैच सिलहट में खेले जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा घोषित नौवें महिला T20 वर्ल्ड कप के कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत चार अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी जबकि छह अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी.

भारतीय टीम तीसरा मैच नौ अक्टूबर को पहले क्वालीफायर से खेलेगी जिसका अभी फैसला नहीं हुआ है. टीम को अपना अंतिम ग्रुप मैच 13 अक्टूबर को 6 बार के वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से खेलना है.

आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘‘टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम चार ग्रुप मैच खेलेगी और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें 20 अक्टूबर को ढाका में होने वाले फाइनल से पहले 17 और 18 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबलों में जगह बनाएंगी.’’

आईसीसी ने बताया, ‘‘ढाका और सिलहट में 19 दिन में कुल मिलाकर 23 मैच खेले जाएंगे, जरूरत पड़ने पर सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए रिजर्व दिन रखे गए हैं.’’ मेजबान बांग्लादेश को ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दूसरे क्वालीफायर के साथ रखा गया है.

रविवार को क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली दो टीम तय होने के साथ मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली दो टीम का फैसला होगा. पहले सेमीफाइनल में स्कॉटलैंड ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराकर क्वालीफायर के फाइनल में प्रवेश किया जिससे उसने पहली दफा आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया. दूसरा सेमीफाइनल यूएई और श्रीलंका के बीच होगा.