This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
जेमिमा के ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत ने BAN को दी मात, सीरीज बराबर
जेमिमा ने गेंदबाजी से कमाल दिखाते हुए 3.1 ओवर में तीन रन देकर चार विकेट चटकाए. लेग स्पिनर देविका वैद्य ने भी 30 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 19, 2023 5:30 PM IST

मीरपुर। जेमिमा रोड्रिग्स की करियर की सर्वश्रेष्ठ 86 रन की पारी के बाद चार विकेट की मदद से भारत ने बुधवार को यहां दूसरे महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 108 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. भारत ने जेमिमा (86) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (52) के अर्धशतक और दोनों के बीच चौथे विकेट की 91 गेंद में 73 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 228 रन का स्कोर खड़ा किया था.
इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम फरगाना हक (81 गेंद में 47 रन) और रितु मोनी (46 गेंद में 27 रन) के बीच चौथे विकेट की 68 रन की साझेदारी से तीन विकेट पर 106 रन बनाकर अच्छी टक्कर दे रही थी. हालांकि इस साझेदारी के टूटने के बाद मेजबान टीम 35.1 ओवर में 120 रन पर सिमट गई.
जेमिमा ने गेंद से ढाया कहर
जेमिमा ने गेंदबाजी से भी कमाल दिखाते हुए 3.1 ओवर में तीन रन देकर चार विकेट चटकाए. लेग स्पिनर देविका वैद्य ने भी 30 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. रितु और फरगाना दोनों को विकेटकीपर यस्तिका भाटिया ने क्रमश: देविका और जेमिमा की गेंद पर स्टंप किया. सितंबर के बाद अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेल रहीं तेज गेंदबाज मेघना सिंह ने सलामी बल्लेबाज मुर्शीदा खातून (12) को आउट किया. तीसरा और अंतिम वनडे शनिवार को खेला जाएगा.
8⃣6⃣ runs with the bat 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 19, 2023
4️⃣ wickets with the ball 😎@JemiRodrigues' all-round performance makes her the Player of the Match 👌🏻#TeamIndia win by 108 runs in the second ODI 👏
Scorecard – https://t.co/6vaHiS9Qad #BANvIND pic.twitter.com/CuUNtJpFOo
हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभावी स्कोर खड़ा करने का अच्छा मौका था. हमने एक बल्लेबाज के अंत तक बल्लेबाजी करने के बारे में बात की थी. जब जेमी (जेमिमा) आई तो हमने गेंद के अनुसार बल्लेबाजी की और हमारा ध्यान स्ट्राइक रोटेट करने पर था.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम सपाट पिचों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, काफी लंबे समय बाद वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले और इसलिए हम तेजी से सामंजस्य नहीं बैठा पाए. लेकिन (पहले मैच के बाद) हमने सामंजस्य बैठाने और इस तरह की पिच पर बल्लेबाजी करने को लेकर बात की.’’
Bangladesh all out for 120 courtesy of a fabulous bowling performance from #TeamIndia 🙌🙌
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 19, 2023
India win the second ODI by 108 runs and level the series 1-1 👏🏻👏🏻
Live streaming 📺 – https://t.co/YUBYQ7jnDi
Scorecard – https://t.co/6vaHiS9Qad #BANvIND pic.twitter.com/kZDfjZIkZK
कप्तान ने जड़ा पचासा
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 58 गेंद में 36 रन की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद मेहमान टीम 68 रन तक तीन विकेट गंवाकर संकट में थी. जेमिमा और हरनमप्रीत ने इसके बाद पारी को संभाला.
करियर की सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी खेलने वाली जेमिमा ने हरलीन देओल (25) के साथ भी 55 रन की साझेदारी की. हरमनप्रीत के बाएं हाथ में दर्द के कारण रिटायर्ड हर्ट होने पर हरलीन क्रीज पर उतरी थी. भारत जेमिमा की आक्रामक पारी की बदौलत शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में धीमी शुरुआत से उबरने में सफल रहा. जेमिमा ने 78 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके मारे. हरमनप्रीत पारी के अंतिम ओवरों में मैदान पर उतरीं और उन्होंने अर्धशतक पूरा किया. हरमनप्रीत ने 88 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके जड़े.
जेमिमा-हरमनप्रीत के बीच शानदार साझेदारी
इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों को बांग्लादेश के गेंदबाजों की सटीक लाइन और लेंथ के सामने रन बनाने में परेशानी हुई. मारूफा अख्तर ने पारी के पांचवें ओवर में सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया (07) को बोल्ड किया जबकि यस्तिका भाटिया (15) रन आउट हुईं. हरमनप्रीत और स्मृति इसके बाद क्रीज पर थे. स्पिनरों को पिच से अच्छा टर्न और उछाल मिल रहा था. दोनों 66 गेंद में 28 रन की जोड़ी सकीं. रन गति बढ़ाने में प्रयास में स्मृति लेग स्पिनर राबिया खान की गेंद पर बोल्ड हो गईं जिससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 68 रन हो गया.
जेमिमा के आने के बाद चीजें बदलीं. जेमिमा और हरमनप्रीत ने अपनी साझेदारी के दौरान स्पिनरों के खिलाफ कदमों का अच्छा इस्तेमाल किया. भारत के रनों का शतक 28वें ओवर में पूरा हुआ. दोनों ने स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी और खराब गेंद पर बाउंड्री भी लगाई. बांग्लादेश ने अपनी गेंदबाजों से लंबे स्पैल कराके दबाव बनाया. जेमिमा और हरमनप्रीत के बीच अर्धशतकीय साझेदारी 32वें ओवर में पूरी हुई. जेमिमा ने मारूफा पर चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया. जेमिमा ने अंतिम पांच ओवर में पांच चौके जड़कर रन गति में इजाफा किया.
TRENDING NOW
इनपुट- पीटीआई भाषा