×

IND vs BAN: इशान के दोहरे शतक की मदद से भारत जीता तीसरा वनडे, लेकिन सीरीज 1-2 से गंवाई

भारत ने तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में मेजबान बांग्लादेश को 227 रन से पटखनी देने में कामयाबी हासिल की लेकिन सीरीज 1-2 से गंवा दी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 10, 2022 8:18 PM IST

IND vs BAN: इशान किशन के दोहरे शतक और कोहली के शतक के दम पर भारत ने तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में मेजबान बांग्लादेश को 227 रन से पटखनी देने में कामयाबी हासिल की लेकिन सीरीज 1-2 से गंवा दी। सीरीज के पहले मैच में भारत को 1 विकेट जबकि दूसरे वनडे में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें, तीसरे वनडे में मिली जीत विपक्षी टीम के घर में भारत की अब तक की सबसे बड़ी वनडे जीत है।

विपक्षी टीम के घर में भारत की सबसे बड़ी वनडे जीत

  • 227 रन – बनाम BAN, चटोग्राम, 2022
  • 200 रन – बनाम BAN, ढाका, 2003
  • 168 रन – बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2017
  • 161 रन – बनाम ZIM, हरारे, 2005
  • 147 रन – बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2009

पूर्व कप्तान कोहली ने लगभग 40 महीने के बाद वनडे में शतक जड़ा लेकिन इशान की 131 गेंद में 210 रन की आक्रामक पारी के सामने उनकी बल्लेबाजी की चमक थोड़ी फीकी लगी। इशान ने 24 चौके और 10 छक्के जड़ बाउंड्री से 156 रन बनाये। कोहली ने 91 गेंद में 11 चौके और दो छक्के जड़े।

भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 409 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मेजबान टीम सिर्फ 182 रनों पर ढेर हो गई। बांग्लादेश की टीम कभी भी इस मैच में दबदबा नहीं बना सकी और बड़े लक्ष्य के दबाव में पूरी टीम 34 ओवर में आउट हो गयी।

भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें जमने का मौका नहीं दिया। शारदुल ठाकुर ने तीन जबकि अक्षर पटेल और उमरान मलिक ने दो-दो विकेट लिये। कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 43 जबकि कप्तान लिटन दास ने 29 रन का योगदान दिया।

TRENDING NOW

(with PTI Bhasha inputs)