×

IND vs IRE, 2ndT20I: दीपक हुड्डा ने ठोका शतक, टीम इंडिया ने आयरलैंड का 2-0 से किया सूपड़ा साफ

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 227 रन बनाये। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 29, 2022 1:24 AM IST

दीपक हुड्डा के शानदार शतक से भारत ने दूसरे T20I मैच में 4 रनों से हराते हुए 2 मैचों की सीरीज में आयरलैंड का 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 227 रन बनाये। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी। आयरलैंड की ओर से कप्तान एंडी बॉलबर्नी ने 60 रनों की पारी खेली।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से दीपक हुड्डा ने शानदार आगाज किया और 57 गेंद में 104 रनों की पारी खेली। इस तरह वह T20I में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बन गए। संजू सैमसन ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 42 गेंद में नौ चौकों और चार छक्कों के साथ 77 रन की पारी खेली।

सैमसन को रूतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के कारण इस मैच में मौका मिला जिसे उन्होंने बखूबी भुनाया। हुड्डा और सैमसन दोनों ने अपनी पारियों में दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाये। भारत की शुरूआत हालांकि अच्छी नहीं रही और ईशान किशन तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए । तीसरे ओवर में मार्क एडेयर की गेंद पर विकेट के पीछे लोरकान टकर को कैच थमाकर उन्होंने अपना विकेट गंवाया। इसके बाद हुड्डा और सैमसन ने 85 गेंद में 176 रन की साझेदारी करके भारत के विशाल स्कोर की नींव रखी।

आयरलैंड के अनुभवहीन गेंदबाजों पर दोनों ने दबाव बनाते हुए मनचाहे शॉट्स खेले । सैमसन को नौवें ओवर में जीवनदान मिला जब लेग स्पिनर जेरेथ डेलानी ने उनका कठिन रिटर्न कैच टपकाया । इससे पहले आठवें ओवर में पॉल स्टर्लिंग ने हुड्डा का कैच छोड़ा था । सैमसन 17वें ओवर में एडेयर की गेंद पर आउट हुए।

हुड्डा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक 55 गेंद में पूरा किया । उनसे पहले रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना ही इस प्रारूप में भारत के लिये शतक बना सके हैं। हुड्डा का विकेट गिरने के समय भारत का स्कोर 212 रन था। दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल और अक्षर पटेल खाता भी नहीं खोल सके ।भारत ने आखिरी दो ओवर में 14 रन के भीतर तीन विकेट गंवाये। सूर्य कुमार यादव 15 रन बनाकर आउट हुए जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

TRENDING NOW

एजेंसी: पीटीआई-भाषा