This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND vs SA: टीम इंडिया ने पहली बार घर में जीती साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज
भारत ने तीन विकेट पर 237 रन बनाने के बाद साउथ अफ्रीका को तीन विकेट पर 221 रन पर रोक दिया। भारत ने अपनी सरजमीं पर T20 सीरीज में पहली बार साउथ अफ्रीका को हराया हैं।
Written by Press Trust of India
Last Updated on - October 3, 2022 12:28 AM IST

गुवाहाटी। भारत ने दूसरे T20I में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत ने तीन विकेट पर 237 रन बनाने के बाद साउथ अफ्रीका को तीन विकेट पर 221 रन पर रोक दिया। भारत ने अपनी सरजमीं पर T20 सीरीज में पहली बार साउथ अफ्रीका को हराया हैं। साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा नाबाद 106 रन बनाये। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए।
Appreciation all around for David Miller. 👏👏
But it’s #TeamIndia who win the second #INDvSA T20I to take an unassailable lead in the series. 🙌 🙌
Scorecard 👉 https://t.co/58z7VHliro pic.twitter.com/ShKkaF0inW
— BCCI (@BCCI) October 2, 2022
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 237 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। डेविड मिलर और क्विंटन डिकॉक (नाबाद 69) के बीच चौथे विकेट के लिए 90 गेंद में 174 रन की अटूट साझेदारी के बाद भी साउथ अफ्रीका की टीम तीन विकेट पर 221 रन बना सकी।
मिलर ने अपनी नाबाद पारी में आठ चौके और सात छक्के लगाये। टी20 अंतरराष्ट्रीय उन्होंने दूसरी बार सैकड़ा जड़ा। डिकॉक ने 48 गेंद की पारी में तीन चौके और चार छक्के जड़े। यह मुकाबला पूरी तरह से बल्लेबाजों के नाम रहा जहां मैच में कुल 458 रन बने और सिर्फ छह विकेट गिरे।
सूर्यकुमार ने 22 गेंद में 61 रन की पारी के दौरान पांच छक्के और इतने ही चौके जड़े। उन्होंने 18 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने इसके साथ ही विराट कोहली (नाबाद 49) के साथ तीसरे विकेट के लिए 43 गेंद में 102 रन की साझेदारी की।
कोहली ने 28 गेंद की नाबाद पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने इस दौरान टी20 करियर (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) में 11000 रन पूरे किये। उनके नाम अब 11030 रन है।
इससे पहले मैन ऑफ द मैच राहुल ने 28 गेंद की पारी में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 57 रन बनाने के साथ शुरुआती विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा (37 गेंद में 43 रन) के साथ 10 ओवर के अंदर 96 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी।
आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक (सात गेंद में नाबाद 17 रन) ने कगिसो रबाडा के खिलाफ चौका और फिर दो छक्के जड़कर टीम के स्कोर को 237 तक पहुंचाया। भारतीय टीम ने अपनी पारी में 25 चौके और 13 छक्के लगाये। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने चार ओवर में महज 23 रन दिये और दो विकेट चटकाये। रबाडा, वेन पार्नेल और लुंगी एनगिडी ने चार-चार ओवर के अपने कोटे में क्रमश: 57, 54 और 49 रन लुटाये। एनरिच नोर्खिया ने तीन ओवर में 41 रन दिये।
दीपक चाहर (चार ओवर में 24 रन) के अलावा भारतीय गेंदबाजों ने भी जमकर रन लुटाये। अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 62 रन देकर दो विकेट लिये तो वही अक्षर पटेल ने चार ओवर में 53 रन देकर एक विकेट लिया। रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में 37 तो वहीं हर्षल पटेल ने 45 रन खर्च किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को पारी के दूसरे ओवर में दो झटके लगे। अर्शदीप ने कप्तान तेम्बा बावुमा और राइली रूसो को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजा। पिछले मैच में लय में दिखे एडन मार्क राम ने एक बार फिर 19 गेंद में 33 रन की उपयोगी पारी खेली। वह चार चौके और एक छक्का जड़ने के बाद अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए।
इसके बाद डेविड मिलर ने एक छोर से आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे तो वहीं दूसरे छोर से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक संघर्ष कर रहे थे। साउथ अफ्रीका की टीम 10 ओवर में तीन विकेट पर 70 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन मिलर ने 11वें ओवर में हर्षल पटेल के खिलाफ दो चौके और अगले ओवर में रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ दो छक्के लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये।
उन्होंने 14वें ओवर में अर्शदीप के खिलाफ छक्का लगाकर 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। अब तक संघर्ष कर रहे डिकॉक ने 15वें ओवर में अक्षर के खिलाफ दो छक्के और चौका लगाकर मैच का रोमांच बढ़ाया। दक्षिण अफ्रीका ने इस ओवर से 18 रन बटोरे।
TRENDING NOW
मिलर ने इसके बाद 19वें ओवर में अर्शदीप के खिलाफ 26 रन बटोरे जिससे दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 37 रन चाहिये थे। अक्षर ने शुरुआती गेंद पर एक रन देकर भारत की जीत पर मुहर लगा दी। मिलर ने हालांकि इसके बाद लगातार दो छक्के लगाकर 46 गेंद में अपना शतक पूरा किया।