×

टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 टीम बना भारत

भारत को यह फायदा दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड के हाथों हारने से हुआ है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 17, 2016 1:33 PM IST

भारतीय टीम  © AFP
भारतीय टीम © AFP

भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट की नंबर एक टीम बन गई है। हाल ही में इंग्लैंड के हाथों तीसरा टेस्ट हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम 107 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई है। वहीं भारत कुल 110 अंको के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया है। भारत के बाद दूसरे स्थान पर 109 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया काबिज है। वहीं  पाकिस्तान और इंग्लैंड क्रमशः चौथे व पांचवें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका को इससे पहले भारत के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। अब वे अपनी  घरेलू श्रृंखला  में इंग्लैंड के खिलाफ 0-2 से पिछड़ गए हैं। इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम अपनी दूसरी पारी में मात्र 83 रनों पर सिमट गई। इस तरह इंग्लैंड ने मैच मात्र 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया। इस मैच में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने 17 रन देकर 6 विकेट लिए। ALSO READ: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा एकदिवसीय, मेलबर्न लाइव स्कोर कार्ड

हाल ही के कुछ साल भारतीय टीम के लिए उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। साल 2011 में भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक पोजीशन पर थी। लेकिन उसके बाद टीम इंडिया को विदेशी धरती पर लगातार 8 शिकस्तें मिलीं। साल 2011 में वेस्टइंडीज को उन्ही की धरती पर हराने के बाद भारतीय टीम को पहली विदेशी सीरीज पर जीत साल 2014 में लॉर्डस में मिली। लेकिन इस जीत के मायने दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार के कम हो गए। पढ़ें लाइव ब्लॉग:  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा एकदिवसीय, मेलबर्न

TRENDING NOW

जब से टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली बने हैं तब से भारतीय टीम में एक अलग ही बात नजर आई है। कोहली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर 2-1 से जीत दिलवाई थी। इसके बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया।