×

400 से भी कम गेंद फेंककर टीम इंडिया ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

भारतीय गेंदबाजों ने अफगानिस्‍तान को पहली पारी में 27.5 ओवर में 109 रन पर ढेर कर दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 15, 2018 6:08 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्‍तान को उसके डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में दूसरे ही दिन पारी और 262 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। अजिंक्‍य रहाणे की कप्‍तानी में टीम इंडिया ने बैंगलोर में खेले गए एकमात्र टेस्‍ट मैच में अफगानिस्‍तान पर शुरू से लेकर अंत तक दबाव बनाए रखा जिससे विपक्षी टीम उबर नहीं सकी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/first-time-india-team-finished-test-match-in-two-days-720352″][/link-to-post]

यह पहला मौका है जब किसी एशियाई टीम ने 400 से कम गेंदें फेंककर कोई टेस्‍ट मैच जीता हो। भारत ने इस मैच में अफगानिस्‍तान को पहली पारी में 109 रन पर ढेर कर दिया था जबकि उसकी दूसरी पारी 103 रन पर सिमट गई।

भारतीय गेंदबाजों को पहली पारी में 27.5 जबकि दूसरी पारी में 38.4 ओवर डालने पड़े। इस तरह मेजबान गेंदबाजों ने कुल 399 गेंदें फेंकी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 474 रन बनाए। भारत को पहली पारी में 365 रन की बढ़त प्राप्‍त थी। ऐसे में उसने अफगानिस्‍तान को फॉलोऑन खेलने के लिए बुला लिया।

भारतीय टीम भी एक दिन 2 बार आउट हो चुकी है

TRENDING NOW

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई टीम किसी टेस्‍ट में एक ही दिन दो बार आउट हुई हो। वर्ष 1952 में मैनचेस्‍टर में इंग्‍लैंड के खिलाफ भारत की पहली पारी 58 जबकि दूसरी पारी 82 रन पर ढेर हो गई थी। वर्ष 2005 में हरारे में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ जिम्‍बाब्‍वे की टीम पहली पारी में 59 और दूसरी पारी में 99 रन पर ढेर हो गई थी।