×

रिषभ पंत का बल्लेबाजी क्रम बदलकर उनका दबाव कम किया जा सकता है: अजीत अगरकर

पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का मानना है कि रिषभ पंत पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 22, 2019 12:26 PM IST

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने क्रिकेट समीक्षकों के निशाने पर चल रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का बचाव किया है। अगरकर का कहना है कि पंत के ऊपर बेवजह का दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि पंत को बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजकर उनका दबाव कम किया जा सकता है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में अगरकर ने कहा, “मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी जिसने भारत से बाहर दो शतक लगाए हैं और प्रभावी पारियां खेल सकता है, उसे लेकर बेवजह चर्चा की जा रही है। टी20 फॉर्मेट कभी कभार आपको मुश्किल में डाल सकता है क्योंकि आपको शॉट्स खेलने होते हैं और वहां गेंद हिट करने के लिए होती है, हालांकि वो उस (शॉट) को उस तरह से नहीं खेल पाया जैसा वो चाहता था।”

अगरकर ने पंत के बल्लेबाजी क्रम को बदलने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा, “आपको ये निश्चित करना होगा कि आप उससे क्या चाहते हैं। क्या आप उसे नंबर चार का बल्लेबाज बनाना चाहते हैं जो कि पूरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करे या फिर आप उसे प्रभावी बल्लेबाज की भूमिका में देखना चाहते हैं और आप उस तरह के विकेट के लिए तैयार हैं? लेकिन इस बारे में ज्यादा चर्चा हो रही है।”

युवराज सिंह की जर्सी को रिटायर करे BCCI : गौतम गंभीर

TRENDING NOW

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, “शायद श्रेयस अय्यर जिन्होंने अच्छी फॉर्म दिखाई है, वो नंबर चार पर आ सकता है और पंत को बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजा जा सकता है और खुलकर बल्लेबाजी करने के लिए कहा जा सकता है। भारत उसके ऊपर से दबाव कम कर सकता है। एक युवा खिलाड़ी पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है जो कि अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में नया है और भारत के लिए मैच जीतने की क्षमता रखता है।”