×

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्यों काली पट्टी बांधकर उतरे भारतीय खिलाड़ी, जानिए वजह ?

टीम इंडिया के प्लेयर्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच के दौरान काली पट्टी बांधकर मैदान पर नजर आए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 4, 2025 3:51 PM IST

Indian cricketers with Black armbands: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में आमने-सामने हुई. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. टीम इंडिया इस मैच में बांह पर काली पट्टी बांधकर (Indian cricketers with Black armbands) मैदान पर उतरी. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट के दिग्गज पद्माकर शिवालकर की याद और सम्मान में काली पट्टी बांधी.

शिवालकर का उम्र संबंधी बीमारी के कारण सोमवार को निधन हो गया था, उन्होंने 84 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली.

बीसीसीआई ने एक्स पर दी जानकारी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ‘एक्स’ पर लिखा, स्वर्गीय पद्माकर शिवालकर के सम्मान में भारतीय टीम आज काली पट्टी बांधकर खेल रही है.

वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले टॉप-5 कप्तान, रोहित शर्मा के नाम ‘अनचाहा’ रिकॉर्ड

TRENDING NOW

शिवालकर ने फर्स्ट क्लास में लिए थे 589 विकेट

शिवालकर उन बेहतरीन स्पिनरों में से एक थे जिन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि वह बिशन सिंह बेदी जैसे महान खिलाड़ियों के युग में खेले थे. बाएं हाख स्पिनर शिवालकर ने मुंबई के लिए 124 प्रथम श्रेणी मैचों में 589 विकेट लिए. शिवालकर को बीसीसीआई द्वारा प्रतिष्ठित सीके नायडू ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मुंबई से हैं