×

टीम इंडिया पर दूसरी बार धीमी ओवर रेट की वजह से जुर्माना लगा

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में 7 रन से जीत हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Feb 03, 2020, 05:03 PM (IST)
Edited: Feb 03, 2020, 05:03 PM (IST)

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ माउंट मांगुनई में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मैच में धीमी ओवर रेट से गेंदबाजी करने की वजह से भारतीय टीम पर दूसरी बार जुर्माना लगाया गया है।

इससे पहले चौथे टी20 मैच के दौरान भारतीय टीम पर तय समय में ओवर पूरे ना करा पाने के चलते मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। हालांकि इस बार आईसीसी ने मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।

एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने जुर्माना लगाने से पहले इस बात को ध्यान में लिया कि भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान टीम के स्टैंड-इन कप्तान रोहित शर्मा मैच के दौरान मैदान पर नहीं थे। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी करने उतरे रोहित को बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गई थी और इसी वजह से वो दूसरी पारी के लिए मैदान पर नहीं आए।

टीम इंडिया को बड़ा झटका; न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे-टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया का नेतृत्व केएल राहुल ने किया। 164 रन के लक्ष्य को बचाते हुए जसप्रीत बुमराह समेत बाकी तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर 7 रन से मैच जीतकर सीरीज पर 5-0 से कब्जा किया।