×

अंडर 19 विश्व कप के अभ्यास मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने किया कमाल

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप बांग्लादेश में खेला जाना है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 23, 2016 5:26 PM IST

अंडर-19 टीम © Getty Images
अंडर-19 टीम © Getty Images

भारतीय टीम के लिए नये साल का पहला सीरीज ठीक नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी टीम इंडिया 5 मैचों के सीरीज में चार मैच गवां चुकी है लेकिन अपना 5 वां आखिरी मैच कंगारुओं के खिलाफ जीत चुकी हैं।  भारतीय अंडर 19 टीम के लिए नया साल का पहला अभ्यास मैच काफी अच्छा रहा, भारतीय जूनियर टीम ने 50 ओवर में कनाडा के खिलाफ 485 रन ठोक दिए। आपको बता दें आईसीसी अंडर 19 विश्व कप बांग्लादेश में खेला जाना है और इस टूर्नामेंट का अपना पहला अभ्यास मैच खेलने उतरी भारतीय जूनियर टीम ने कनाडा के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 485 रन ठोक डाले सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर। ये भी पढ़ें: दिग्गज क्रिकेटर ने कहा धोनी के जगह विराट को सौपी जानी चाहिए कप्तानी

सावर में खेले गए वार्मअप मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की अंडर-19 टीम ने कनाडा के खिलाफ 2 शतकों के दम पर 50 ओवर में 3 विकेट पर 485 रन बनाए। उसकी ओर से ओपनर और कप्तान इशान किशन ने महज 86 गेंदों में 138 रन बनाए। जबकि रिकी बुई ने 115 रनों का योगदान दिया। इशान के अलावा ओपनिंग करने आए रिषभ पंत ने 37 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 62 रन बना डाले। भारतीय पारी में कुल 27 छक्के लगे। ये भी पढ़ें: मैंने विराट कोहली की आलोचना नहीं की: मैक्सवेल

भारत से मिले 486 रनों के बड़े लक्ष्य के जवाब में कनाडा की पूरी टीम 31.1 ओवर में 113 रन बनाकर आउट हो गई। उसकी ओर से हर्ष ठाकर ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। इस तरह से भारत को मैच में 372 रनों की जीत मिली।

TRENDING NOW