×

व्यस्त कार्यक्रम की चुनौतियों का सामना करने के लिए भारत के पास कुशल तेज गेंदबाज हैं: इयान चैपल

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल का मानना है कि कोरोना वायरस की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 23, 2021 3:12 PM IST

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) का मानना है कि कोविड महामारी की वजह से मौजूदा क्रिकेटरों की जिंदगी काफी मुश्किल होती जा रही है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय गेंदबाज मुश्किल हालातों और इंजरी के बावजूद खुद को तरोताजा रखने में कामयाब रहे थे।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के अपने कॉलम में उन्होंने लिखा, “आज कल के क्रिकेटर पुराने क्रिकेटरों के मुकाबले बेहतर स्थिति में हैं। हालांकि जैसा कि जिंदगी के हर पहलू में होता, इसके भी कुछ नकारात्मक नतीजे हैं। जिसका मतलब यहां अलग अलग फॉर्मेट के हिसाब से खुद को ढालने और व्यस्त शेड्यूल के निपटने से है।”

उन्होंने कहा, “पिछली भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान इसका उदाहरण देखने को मिला, जब घरेलू टीम ने चार टेस्ट मैचो में एक ही पेस अटैक का इस्तेमाल किया। जहां एक तरफ टूर्नामेंट के आखिरी स्टेज में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज थक गए, वहीं भारतीय गेंदबाजों को इंजरी की वजह से ब्रेक मिले जिस वजह से उन्हें लगातार बदलाव करने पड़े। भारत उन कुछ टीमों से हैं जिनके पास इतने काबिल गेंदबाज हैं जो कि व्यस्त शेड्यूल की चुनौती से निपटने के बाद भी प्रतिद्वंद्वी खेल दिखा सकते हैं।”

TRENDING NOW

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर कोविड और बायो सिक्योर बबल से प्रभाव के बारे में चैपल ने कहा, “कोविड प्रभावित विश्व का मतलब है कि क्रिकेटरों को लंबे समय तक बबल में रहना होगा जो कि उनकी काबिलियत और मानसिक स्वास्थ्य को चुनौती देता है। इसकी वजह से शेड्यूल भी इस तरह से बन रहा है जिसमें टेस्ट मैचों के बीच गैप नहीं है, जो कि गेंदबाजों के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर थका देने वाला है।”