×

IND vs ENG: T20I सीरीज हारते ही अंग्रेजों ने माना टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी का लोहा, कही बड़ी बात

भारत ने पहला T20I 50 रन से जीता था जबकि उस मैच में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत टीम का हिस्सा नहीं थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 10, 2022 4:32 PM IST

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर एश्ले जाइल्स का मानना है कि भारत के पास टी20 की बेहद मजबूत टीम है जो ऊपर से नीचे तक मजबूत नजर आती है जबकि उसके वैकल्पिक खिलाड़ी भी उतने ही सक्षम हैं।

भारत ने शनिवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में मेजबान इंग्लैंड को 49 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बनाई। जाइल्स ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘भारत के पास बेहद मजबूत टी20 टीम उपलब्ध है।’’

भारत ने पहला T20 अंतरराष्ट्रीय भी 50 रन से जीता था जबकि उस मैच में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत टीम का हिस्सा नहीं थे। जाइल्स ने कहा, ‘‘भारतीय टीम ऊपर से नीचे तक काफी मजबूत नजर आती है। अगर आप पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय से दूसरे मैच में हुए बदलाव को देखो। आप उस टीम को भी खिला सकते थे और नतीजा समान होता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनका गेंदबाजी आक्रमण देखिए, यह काफी मजबूत है।’’ दोनों टी20 मुकाबलों में भारत ने विकेट गंवाने के बावजूद शुरुआत से लेकर अंत तक आक्रमक रवैया अपनाया और अंतत: यह टीम की जीत का अहम कारण बना।

जाइल्स ने कहा, ‘‘आपको गेंदबाजों पर दबाव बनाना होता है। कभी कभी गेंदबाजों का दिन होता है लेकिन आप चाहे कितने भी विकेट गंवाए आपको आगे बढ़ना होता है और अधिक से अधिक रन बनाने का प्रयास करना होता है। यह भारतीय टीम ऐसा करने में अच्छी तरह सक्षम है।’’

T20 विश्व कप इस साल अक्टूबर और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। पिछले साल भारत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया था।

TRENDING NOW

एजेंसी- पीटीआई भाषा