×

Champions Trophy 2025: टॉस हारते ही भारत ने नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, इतना 'अनलकी' तो कोई न हो

India vs Pakistan: भारत को पाकिस्तान के खिलाफ टॉस में हार का सामना करना पड़ा. यह लगातार 12वां मौका है जब भारत वनडे इंटरनेशनल मेंच में टॉस हारा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 23, 2025 2:23 PM IST

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज रविवार 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक बार फिर किस्मत का साथ नहीं मिला. रोहित इस टूर्नमेंट में लगातार दूसरी बार टॉस हारे. इससे पहले 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था. टॉस हारते ही भारतीय टीम के साथ एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया. भारत वनडे इंटरनेशनल में लगातार 12 बार टॉस हारने वाली पहली टीम बन गई. इससे पहले नीदरलैंड्स की टीम ने 2011 से 2013 के बीच लगातार 11 टॉस हारे थे.

कब से शुरू हुआ भारत के टॉस हार सिलसिला
भारत के टॉस हारने का सिलसिला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वनडे वर्ल्ड कप से शुरू हुआ. इसके बाद भारत साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और इंग्लैंड से तीन-तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेला. और भारत इन सभी नौ मैचों में टॉस हारा. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भी भारत बांग्लादेश के खिलाफ टॉस हारा था. इससे पहले वे 11 मैच जिनमें भारत टॉस हारा है उनमें से छह भारत ने जीते हैं और चार मुकाबलों में उसे हार मिली है. श्रीलंका के खिलाफ एक मैच टाई रहा.

9 मैचों में रोहित कप्तान
भारतीय टीम जो लगातार 12 टॉस हारी है उसमें से 9 में भारत की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी. तीन जो भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले थे उसमें केएल राहुल ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी.

टीम में क्या बदलाव

पाकिस्तान की टीम में सिर्फ एक बदलाव है. फखर जमां चोट के चलते टूर्नमेंट से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर इमाम-उल-हक को टीम में जगह मिली है. वहीं भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

TRENDING NOW

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद