×

भारत भाग्यशाली, उसके पास विराट कोहली जैसा कप्तान- रवि शास्त्री

कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने वाले कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - February 5, 2019 4:40 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने वाले कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उनका मानना है भारत भाग्यशाली है जो उसके पास कोहली जैसा कप्तान है।

कप्तान विराट कोहली के प्रशंसक माने जाने वाले शास्त्री ने एक बार फिर उनकी तारीफ की। उन्होंने कोहली की तुलना वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान से की।

पढ़ें:- टी20 में जीत का सिलसिला बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया

शास्त्री ने ‘क्रिकबज’ वेबसाइट से कहा, ‘‘विराट उन महान खिलाड़ियों में शामिल है जो जवाब देना जानता है। वह हावी होकर खेलना चाहता है और काम को लेकर उसकी तरह प्रतिबद्ध दूसरा कोई खिलाड़ी नहीं है। मुझे लगता है भारत भाग्यशाली है कि उसके पास ऐसा कप्तान है। वह मुझे इस मामले में इमरान खान की याद दिलाता है।’’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की थी। सिडनी टेस्ट में पांच विकेट का हवाला देते हुए कहा कि विदेशी सरजमीं पर अनुभवी रविचंद्रन अश्विन की जगह कुलदीप यादव टीम के मुख्य स्पिनर होंगे।

पढ़ें:- न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में कैसा होगा भारत का प्लेइंग XI

शास्त्री ने यह साफ किया कि कुलदीप ‘पहले’ ही अश्विन और जडेजा से आगे निकल देश के नंबर एक स्पिनर है। शास्त्री ने कहा, ‘‘वह पहले ही विदेश में टेस्ट क्रिकेट खेल चुका है और पांच विकेट ले चुका है ऐसे में वह हमारा मुख्य स्पिनर होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर किसी का समय होता है (अश्विन की खराब फार्म की ओर इशारा करते हुए) लेकिन अब कुलदीप विदेशों में हमारे शीर्ष स्पिनर होंगे। कुलदीप ने बारिश से प्रभावित इस मैच में पांच विकेट चटकाये और ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज उनकी गेंदों को समझने में नाकाम रहे।

TRENDING NOW

शास्त्री ने कहा, ‘‘कुलदीप ने जिस तरह सिडनी में गेंदबाजी की उससे मैं काफी प्रभावित हूं। टेस्ट क्रिकेट में भी यह समय कलाई के स्पिनरों का है। उसकी सिडनी की गेंदबाजी से यह साफ है कि वह हमार मुख्य स्पिनर होगा।’’