×

चार साल बाद पहला घरेलू टेस्ट हारा भारत; ICC Test Championship टेबल में शीर्ष पर पहुंचा इंग्लैंड

इंग्लैंड टीम ने भारत को चेन्नई में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 227 रनों से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 9, 2021 2:34 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के पहले मैच में 227 रनों से हारकर भारतीय टीम 0-1 से पिछड़ गई है। गौरतलब है कि पिछले चार सालों में ये पहला मौका है जब टीम इंडिया घर पर कोई टेस्ट मैच हारी हो। साथ ही चेपॉक में साल 1999 के बाद भारत की ये पहली टेस्ट हार है।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच के साथ भारतीय टीम का पिछले 14 मैचों से घर पर बना हुए अजेय रिकॉर्ड टूट गया है। टीम इंडिया आखिरी घरेलू टेस्ट 23 फरवरी 2017 के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे में हारी थी। जिसके बाद खेले गए 14 मैचों में भारत ने 11 में जीत हासिल की जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे।

टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर पहुंचा इंग्लैंड

भारत के खिलाफ 227 रनों से जीत हासिल कर इंग्लैंड ने ना केवल सीरीज में बढ़त हासिल की है बल्कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में भी मेहमान टीम शीर्ष पर पहुंच गई है।

खतरे में टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद

चेन्नई टेस्ट का नतीजा आने के बाद जारी हुई अंकतालिका में इंग्लैंड 442 अंकों के साथ पहले नंबर पर है। इंग्लैंड ने टेस्ट चैंपियनशिप में खेली 6 सीरीज में कुल 11 मैच जीते हैं, वहीं चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और तीन मैच ड्रॉ रहे।

चेन्नई टेस्ट में 227 रन से जीत हासिल कर इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे

इस हार के बाद भारतीय टीम 430 अंकों के साथ टेबल में चौथे नंबर पर आ गई है। यानि कि अगर चेन्नई में होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ता है तो टीम इंडिया का टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का सपना टूट जाएगा।

TRENDING NOW

420 अंक लेकर टेबल में दूसरे नंबर पर बरकरार न्यूजीलैंड टीम ने पहले ही 18 जून को लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इंग्लैंड टीम भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतकर फाइनल की टिकट हासिल कर सकती है लेकिन अगर ये टेस्ट सीरीज ड्रॉ होती है तो तीसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया (332 अंक) के फाइनल में पहुंचने की संभावना बन सकती है।