×

WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में क्या होगा टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन, क्या जायसवाल को मिलेगा मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है. क्या जायसवाल को मिलेगा मौका

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 6, 2023 10:26 AM IST

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रविवार, 6 अगस्त को खेला जाएगा. यह मैच गयानाके प्रोविडेंस स्टेडियम पर होगा.

भारतीय टीम को सीरीज के पहले मैच में चार रन से हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज में भारत 0-1 से पीछे चल रहा है. पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन तो अच्छा रहा था. उन्होंने वेस्टइंडीज को सिर्फ 149 के स्कोर पर रोक लिया था. लेकिन भारतीय टीम 150 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी. टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने शुरुआत की लेकिन कोई भी बड़ा स्कोर बनाकर जीत नहीं दिला पाया.

किसे मिलेगा टीम में मौका

ईशान किशन ने वनडे सीरीज में तो कमाल का खेल दिखाया था लेकिन पहले टी20 में वह सस्ते में आउट हो गए. इसके साथ ही शुभमन गिल भी लय हासिल करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा. टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले जायसवाल ने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहतरीन खेल दिखाया था.

बल्लेबाजी के साथ-साथ सवाल गेंदबाजी को लेकर भी है. भारतीय टीम पिछले मैच में तीन स्पिनर्स केसाथ उतरी थी. दूसरे मैच में क्या वही कॉम्बिनेशन आजमाया जाएगा या फिर उमरान मलिक की रफ्तार पर भरोसा दिखाया जाएगा. मुकेश कुमार की जगह भी उमरान को जगह मिल सकती है.

TRENDING NOW

एक नजर डालते हैं भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक