×

PD Champions Trophy: पाकिस्तान को पांच विकेट से रौंदकर फाइनल में पहुंचा भारत

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाए, भारत ने 18 ओवर में ही टारगेट को हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 17, 2025 9:45 PM IST

IND VS PAK: फिजिकली डिसेबल्ड चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में दूसरी बार पाकिस्तान को हराया है. इससे पहले 12 जनवरी को भी भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी. लगातार चार जीत के साथ भारत अंकतालिका में शीर्ष पर है. ।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाए. भारत के लिये जितेंद्र वीएन ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि नरेंद्र मंगौर और सन्नी को एक एक विकेट मिला. पाकिस्तान के लिये सैफुल्लाह ने 51 गेंद में 58 रन बनाए. भारत के लिये राजेश कुमार ने 52 गेंद में दस चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 74 रन बनाए. भारतीय टीम ने सिर्फ 18 ओवर में पांच विकेट पर 141 रन बनाकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

श्रीलंका में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. भारत को अब शनिवार को इंग्लैंड से खेलना है.

TRENDING NOW

सिर्फ एक मैच जीत सका है पाकिस्तान

फिजिकली डिसेबल्ड चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन जारी है. पाकिस्तान की टीम ने इस टूर्नामेंट में चार मुकाबले खेले, जिसमें से उसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली है.