×

हरभजन सिंह बोले, विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेले भारत

अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत को पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर आगामी विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 18, 2019 11:35 PM IST

पुलवामा में भारतीय जवान पर किए गए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सारे संबंध खत्म करने की बात की जा रही है। ऐसे में बात उठ रही है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ किसी भी मंच पर क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए।

अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत को पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर आगामी विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए। हरभजन ने कहा कि भारत अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच गंवा भी देता है तो भी इतना मजबूत है कि विश्व कप जीत सकता है ।

पढ़ें:- मोहाली स्टेडियम से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीर हटाई गई

उन्होंने आज तक से कहा, ‘‘भारत को विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए। भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि पाकिस्तान से खेले बिना भी विश्व कप जीत सकती है।’’

हरभजन ने कहा, ‘‘यह कठिन समय है। हमला हुआ है, यह अविश्वसनीय है और बहुत गलत है। सरकार जरूर कड़ी कार्रवाई करेगी। जहां तक क्रिकेट का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि हमें उनके साथ कोई भी संबंध रखना चाहिए वरना ऐसा चलता रहेगा।’’

पढ़ें:- IMG रिलायंस नहीं करेगा पाकिस्तान प्रीमियर लीग का प्रसारण

उन्होंने कहा, ‘‘हमें देश के साथ खड़े होना चाहिए। क्रिकेट या हॉकी या किसी भी खेल में हमें उनके साथ नहीं खेलना चाहिए।’’

TRENDING NOW

इससे पहले आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भी पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा था, “मेरा मानना है कि खेल को सभी चीजों से ऊपर तरजीह दी जानी चाहिए, लेकिन अगर कोई देश आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा हो तो निश्चित तौर पर इससे खेलों पर असर पड़ेगा ही। इस मामले में हमारी स्थिति एक दम साफ है। जबतक सरकार हमें इजाजत नहीं देगी हम पाकिस्‍तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलने वाले।”