This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम का ऐलान, हार्दिक होंगे कप्तान
3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज मुंबई में 17 मार्च से होगा जिसमें रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे।
Written by Vanson Soral
Last Updated on - February 19, 2023 6:27 PM IST

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। वनडे सीरीज का आगाज मुंबई में 17 मार्च से होगा जिसमें रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। रोहित की जगह हार्दिक पांड्या पहले वनडे में कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। वनडे टीम में अक्षर पटेल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। यही नहीं, जयदेव उनादकट ने भी करीब 10 साल बाद वनडे टीम में एंट्री मारी है। जयदेव ने अपना आखिरी वनडे मैच जुलाई 2013 में कोच्चि में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
वनडे टीम के अलावा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के अंतिम 2 टेस्ट मैचों के लिए भी टीम चुनी गई है। पहले 2 टेस्ट मैच की टीम को ही बरकरार रखा गया है। जसप्रीत बुमराह को टेस्ट और वनडे दोनों ही टीम में जगह नहीं मिल पाई है।
India’s ODI squad vs Australia
Rohit Sharma (C), S Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav, KL Rahul, Ishan Kishan (wk), Hardik Pandya (VC), R Jadeja, Kuldeep Yadav, W Sundar, Y Chahal, Mohd Shami, Mohd Siraj, Umran Malik, Shardul Thakur, Axar Patel, Jaydev Unadkat
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज
TRENDING NOW
- तीसरा टेस्ट: 1-5 मार्च, इंदौर (9:30 AM)
- चौथा टेस्ट: 9-13 मार्च, अहमदाबाद (9:30 AM)
वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे- 17 मार्च, मुंबई (2 PM)
- दूसरा वनडे- 19 मार्च, विशाखापट्टनम (2 PM)
- तीसरा वनडे- 22 मार्च, चेन्नई (2 PM)