×

भारतीय टी20 लीग 2018: ओपनिंग समारोह

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टी20 लीग का ओपनिंग समारोह 6:20 पर आयोजित होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 7, 2018 6:13 PM IST

नमस्कार भारतीय टी20 लीग के ओपनिंग समारोह के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लीग का शानदार उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां परफॉर्म करेंगी। हम आपको समारोह के हर पल की लाइव अपडेट देंगे। समारोह की शुरुआत शाम  6 बजकर 20 मिनट को होगी।

बता कें समारोह में पहले अभिनेता रणवीर सिंह परफॉर्म करने वाले थे लेकिन चोट की वजह से अब वो इस समारोह का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालांकि ऋतिक रोशन, जैकलीन फर्नांडिज, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया जैसे और बॉलीवुड सितारे आज वानखेड़े के मैदान पर नजर आएंगे। समारोह खत्म होने के बाद इसी मैदान पर पिछले सीजन की विजेता मुंबई और दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा।

TRENDING NOW

दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी भी इस समारोह का हिस्सा बनेंगे। मुंबई फ्रेंचाइजी की मालिक नीता अंबानी भी समारोह में शिरकत कर सकती हैं। साथ में दोनों टीमों के हजारों फैंस तो स्टेडियम में मौजूद ही रहेंगे। गौरतलब है कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी 27 मई को इसी मैदान पर खेला जाएगा।