×

इस तारीख को मिलेगा भारत को नया टेस्ट कप्तान, इंग्लैंड के लिए टीम का भी होगा ऐलान: रिपोर्ट्स

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान शनिवार को हो सकता है. भारत ने इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. और उसके लिए भारतीय टीम 24 मई को चुनी जा सकती है. शनिवार को सिलेक्शन कमिटी की बैठक है. और इस बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हो सकती...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 21, 2025 3:42 PM IST

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान शनिवार को हो सकता है. भारत ने इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. और उसके लिए भारतीय टीम 24 मई को चुनी जा सकती है. शनिवार को सिलेक्शन कमिटी की बैठक है. और इस बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हो सकती है.

अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दिन में करीब 12 बजे इसका ऐलान हो सकता है. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से भारत को नए टेस्ट कप्तान की जरूरत है. रोहित के बाद अगला कप्तान कौन होगा इस पर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं. हालांकि बुमराह के बारे में यह खबर आई थी कि उन्होंने खुद को इस कप्तानी की रेस से बाहर कर लिया है.

बुमराह के साथ वर्कलोड मैनेजमेंट जरूरी है. और ऐसे में वह इंग्लैंड में सभी पांच टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. वह अभी चोट से उबरे हैं और इतने बड़े गेंदबाज को लेकर टीम सिलेक्शन कमिटी और बोर्ड कोई जोखिम भी नहीं लेना चाहता. खबरों के मुताबिक बोर्ड भी अभी तक यह तय नहीं कर पाया है कि रोहित का उत्तराधिकारी किसे बनाया जाए. गिल या पंत.

स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट कहती है कि सिलेक्शन कमिटी का एक सदस्य गिल को कप्तान बनाने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं. उनका कहना है कि गिल ने अभी तक टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की नहीं की है. और ऐसे में उन्हें सीधा कप्तान बनाना सही नहीं होगा. वह 25 साल के इस खिलाड़ी को उपकप्तान बनाने के पक्ष में है.

इंग्लैंड के इस दौरे के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चरण यानी 2025-27 का आगाज करेगा. इस चरण की शुरुआत में रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

TRENDING NOW

भारत के दौरे से पहले उसकी ए टीम का इंग्लैंड दौरा शुरू हो जाएगा. इसमें कुछ संभावित खिलाड़ी भी हो सकते हैं. ईशान किशन, करुण नायर और कई खिलाड़ियों की टीम इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो मैच खेलेगी.