×

2019 विश्व कप के पहले ही मैच में भारत को मिलेगी मुश्किल चुनौती

आईसीसी के शीर्ष टूर्नामेंट की शुरुआत भारत - पाकिस्तान के मुकाबले से होती थी क्योंकि इसमें स्टेडियम खचाखच भरा होता है। विश्व कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया ( एडिलेड ) और चैंपियन्स ट्राफी 2017 ( बर्मिंघम ) में भी ऐसा हुआ था।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 25, 2018 9:38 AM IST

2019 विश्व कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत दो जून की बजाय पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा। बीसीसीआई को लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुरूप आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच के बीच 15 दिन का अनिवार्य अंतर रखना होगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/mohammad-aamer-granted-uk-visa-will-fly-to-england-on-wednesday-705098″][/link-to-post]

विश्व कप अगले साल 30 मई से 14 जुलाई के बीच यूनाईटेड किंगडम में खेला जाएगा। इस मसले पर आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की बैठक में चर्चा हुई। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा , ‘‘ अगले साल आईपीएल 29 मार्च से 19 मई के बीच खेला जाएगा लेकिन हमें 15 दिन का अंतर रखना होगा और विश्व कप 30 मई से शुरू होगा। इसलिए 15 दिन का अंतर रखने के लिये हम चार जून को ही पहला मैच खेल सकते हैं। इससे पहले हमें दो जून को पहला मैच खेलना था लेकिन हम उस दिन नहीं खेल सकते हैं। ’’

भारत-पाकिस्तान के खिलाफ नहीं करेगा विश्व कप की शुरुआत

दिलचस्प बात यह है इससे पहले आईसीसी के शीर्ष टूर्नामेंटों की शुरुआत भारत – पाकिस्तान के मुकाबले से होती थी क्योंकि इसमें स्टेडियम खचाखच भरा होता है। विश्व कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया ( एडिलेड ) और चैंपियन्स ट्राफी 2017 (बर्मिंघम) में भी ऐसा हुआ था। अधिकारी ने कहा, ‘‘यह पहला अवसर है जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच शुरु में मुकाबला नहीं होगा। यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन (विश्व कप 1992 की तरह जिसमें सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी) आधार पर होगा।’’

TRENDING NOW

जो अन्य फैसले किये गये उनमें 2019-23 के पांच साल के लिये भविष्य का दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) भी शामिल है। अधिकारी ने कहा, ‘‘जैसा हमने फैसला किया है, भारत इस दौरान सभी प्रारूपों में अधिकतम 309 दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेगा। यह पिछले पांच साल के चक्र से 92 दिन कम है।’’