×

India Tour of Bangladesh: भारत के बांग्लादेश दौरे का ऐलान, कब-कब खेले जाएंगे मैच

भारतीय टीम अगस्त 2025 में बांग्लादेश का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया वाइट बॉल टूर्नामेंट के छह मैच खेलेगी. इसमें तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले मीरपुर और चिटगांव में होंगे. दौरे का आगाज 17 तारीख से होगा और आखिरी मैच 31 अगस्त को खेला जाएगा. एकदिवसीय मैच...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 15, 2025 2:41 PM IST

भारतीय टीम अगस्त 2025 में बांग्लादेश का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया वाइट बॉल टूर्नामेंट के छह मैच खेलेगी. इसमें तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले मीरपुर और चिटगांव में होंगे. दौरे का आगाज 17 तारीख से होगा और आखिरी मैच 31 अगस्त को खेला जाएगा.

एकदिवसीय मैच कार्यक्रम:
पहला वनडे – रविवार, 17 अगस्त, मीरपुर

दूसरा वनडे – बुधवार, 20 अगस्त, मीरपुर

तीसरा वनडे – शनिवार, 23 अगस्त, चटगाँव

टी-20 मैच कार्यक्रम:
पहला टी20 मैच – मंगलवार, 26 अगस्त, चटगाँव

दूसरा टी20आई – शुक्रवार, 29 अगस्त, मीरपुर

तीसरा टी20आई – रविवार, 31 अगस्त, मीरपुर

TRENDING NOW