×

अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है टीम इंडिया का विंडीज दौरा

आईसीसी के भविष्य के दौरा कार्यक्रम के अनुसार भारत को विश्व कप के तुरंत बाद दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 1, 2019 8:29 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज दौरान अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है क्योंकि क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने इस दौरे को दो सप्ताह आगे खिसकाने के बीसीसीआई के आग्रह को मान लिया है।

पढ़ें: इस बार बीबीएल में नहीं दिखेगा कॉलिन इंग्राम का जलवा

भारतीय टीम को पूर्व कार्यक्रम के अनुसार 14 जुलाई को विश्व कप फाइनल के तुरंत बाद कैरेबियाई देशों के दौरे पर जाना था। बीसीसीआई हालांकि दौरे से पहले खिलाड़ियों को विश्राम देना चाहता था जिस पर सीडब्ल्यूआई ने भी सहमति जताई है।

आईसीसी के भविष्य के दौरा कार्यक्रम के अनुसार भारत को विश्व कप के तुरंत बाद दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार यह दौरा अब अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है और यह चार सितंबर तक चलेगा। दौरे की अंतिम तिथियां और मैच स्थलों पर फैसला सीडब्ल्यूआई बोर्ड की 13 मई को होने वाली बैठक में किया जाएगा।

पढ़ें: वेंगसरकर और अकरम को Euro T20 स्लैम के सफल होने की उम्मीद

TRENDING NOW

सीडब्ल्यूआई चाहता कि कैरेबियाई प्रीमियर लीग के दौरान उसके खिलाड़ी किसी टूर्नामेंट में व्यस्त न रहें। भारत का दौरा आगे खिसकने पर उसका भी कार्यक्रम फिर से तैयार किया गया है। पहले इसका आयोजन 21 अगस्त से 27 सितंबर के बीच होना था लेकिन अब यह चार सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।