×

यूथ टेस्‍ट: दिव्‍यांश सक्‍सेना का शतक, मजबूत स्थिति में भारत की अंडर-19 टीम

दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम ने पहली पारी में 197 रन बनाए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - February 21, 2019 9:32 PM IST

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज दिव्यांश सक्सेना की 122 रन की शानदार पारी से भारत की अंडर-19 टीम गुरुवार को पहले युवा टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंच गई।

पढ़ें: द. अफ्रीका 197 पर ऑलआउट, पहले दिन भारत ने बनाए 95/3

दक्षिण अफ्रीका के 197 रन के जवाब में घरेलू टीम 92.3 ओवर में 330 रन पर सिमट गई और स्टंप तक मेहमान टीम के तीन विकेट हासिल कर लिए।

मेहमान टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 15 ओवर में तीन विकेट खोकर 34 रन बना लिए थे। उसने सलामी बल्लेबाजों और कप्तान मैथ्यू मोंटगोमेरी का विकेट गंवा दिया।  भारत अंडर-19 टीम ने तीन विकेट पर 95 रन से आगे खेलते हुए सक्सेना (पहले दिन  के 44 रन से खेलते हुए) ने कप्तान सूरज आहूजा के साथ बड़ी भागीदारी निभायी जिन्होंने 78 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 57 रन बनाए।

पढ़ें: द.अफ्रीका की पहली पारी 222 रन पर सिमटी

सक्सेना ने अपनी पारी के दौरान कुछ खूबसूरत शॉट लगाए और इस साझेदारी का अंत आहूजा के आउट होने से हुआ जिन्हें ब्राइस पार्सन्स ने पवेलियन भेजा। स्पिनर पार्सन्स ने 77 रन देकर छह विकेट हासिल किए।

दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि लगातार अंतराल पर विकेट चटकाकर कोच राहुल द्रविड़ की टीम को 330 रन पर समेट दिया जिससे उनकी बढ़त 133 रन तक सीमित रही। दूसरी पारी में मेहमान टीम की शुरूआत काफी खराब रही, उसने सात रन पर तीन विकेट गंवा दिए। अंशुल कम्बोज ने कप्तान के मैथ्यू (05) सहित दो विकेट हासिल किए।

TRENDING NOW

आंदिले मोकगाकाने 16 और बोंगा मखाखा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं जिससे स्टंप तक टीम ने तीन विकेट पर 34 रन बना लिए थे। टीम अब भी 99 रन से पिछड़ रही है। राजवर्धन हंगारगेकर ने एक विकेट प्राप्त किया।