×

अंडर 19 वनडे सीरीज: टीम इंडिया ने किया इंग्लैंड का क्लीन स्वीप

5वां वनडे भारतीय टीम ने 1 विकेट से जीता

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - August 17, 2017 8:47 AM IST

कमलेश नागरकोटी © Getty Images
कमलेश नागरकोटी © Getty Images

भारत की अंडर- 19 टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पांचवें और आखिरी युवा एकदिवसीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड अंडर -19 टीम को बेहद करीबी मैच में एक विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 222 रन बनाये। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 49.2 ओवर में नौ विकेट पर 226 रन बनाकर अपना विजय अभियान जारी रखा।

इंग्लैंड की तरफ से लियाम बैंक्स ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाये जबकि हैरी ब्रूक्स ने 49 और टाम लैमनबाई ने 31 और हेनरी ब्रूक्स ने नाबाद 25 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम की तरफ से लेग स्पिनर राहुल चाहर ने 63 रन देकर 4 और बायें हाथ के स्पिनर अभिषेक शर्मा ने 33 रन देकर 3 विकेट लिये। हार्दिक पांड्या के सरप्राइज को देख हैरान रह गए पिता हिमांशु पांड्या

TRENDING NOW

कप्तान पृथ्वी शॉ ने 46 गेंदों पर 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए और उन्होंने भारत को तेजतर्रार शुरूआत दिलायी लेकिन जब स्कोर 87 रन था तब वो आउट हो गये। इसके बाद भारतीय टीम ने लगातार विकेट गंवाये। हार्विक देसाई ने 44 और एस राधाकृष्णन ने 30 रन बनाये लेकिन एक रन के अंदर तीन विकेट गंवाने से स्कोर 9 विकेट पर 217 रन हो गया। ऐसे में कमलेश नागरकोटी ने एक छोर संभाले रखा और आखिरी ओवर में विजयी चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी। कमलेश नागरकोटी ने नाबाद 26 रन बनाए। आपको बता दें भारत ने युवा टेस्ट के अलावा पांच मैचों की वनडे सीरीज में भी क्लीन स्वीप करके दौरे का शानदार अंत किया। भारत ने इससे पहले दो मैचों की युवा टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की थी।