×

अंडर-19 क्रिकेट, दूसरा वनडे: भारत ने इंग्लैंड को हराया, पृथ्वि शॉ और हिमांशु चमके

जवाब में 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान पृथ्वि शॉ और हिमांशु राणा ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - August 10, 2017 3:02 PM IST

पृथ्वि शॉ  Photo courtesy: DNA
पृथ्वि शॉ Photo courtesy: DNA

इंडिया अंडर-19 टीम इस समय इंग्लैंड में वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। गुरुवार को केंटरबेरी में खेले गए दूसरे वनडे में इंडिया टीम ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम को 8 विकेट से हरा दिया और पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त ले ली। पहले वनडे में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। दूसरे वनडे में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

इंग्लैंड 44.4 ओवरों में 175 रनों पर ऑलआउट हो गई। लियाम त्रेवासकिस ने सर्वाधिक 35, टॉम लॉमनबाई ने 30 और लियाम बैंक्स ने 23 रन बनाए। इसके अलावा हैरी ब्रुक्स और विल जैक्स ने 21-21 रन बनाए। भारत की ओर से अंकुर सुधाकर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं राहुल चाहर ने 3 और अभिषेक शर्मा ने 2 विकेट झटके।

जवाब में 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान पृथ्वि शॉ और हिमांशु राणा ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। लेकिन इसी दौरान शॉ 48 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 51 गेदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए। इसके बाद हिमांशु राणा ने शुभम गिल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।

TRENDING NOW

दोनों ने मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक लगाए और टीम इंडिया को जीत की ओर ले जाने लगे। वैसे जीत से थोड़ी देर पहले ही हिमांशु 74 रन बनाकर आउट हो गए। हिमांशु ने 85 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके लगाए। आखिरकार टीम इंडिया ने 33.2 ओवरों में 177/2 के स्कोर के साथ मैच जीत लिया। शुभम गिल 62 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 5 चौके लगाए। इंग्लैंड की ओर से विल जैक्स और बेन एलिसन ने 1-1 विकेट लिए।