×

India U19 vs Bangladesh U19, Final : बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-10 विश्व कप फाइनल मैच सेनवेस पार्क, पोटशेफरूम में खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 9, 2020 1:16 PM IST

दक्षिण अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 विश्व कप फाइनल मैच में बांग्लादेश टीम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने कहा, “हम पहले गेंदबाज करेंगे। कल रा यहां बारिश हुई थी, हम तीन सीम गेंदबाज खिला रहे हैं और हमें विश्वास है कि विकेट से कुछ मदद मिलेगी। टीम में एक बदलाव है, मुराद की जगह अविशेक दास को मौका मिला है।

भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग पहले बल्लेबाजी कर खुश हैं। टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के खेल रही है।

भारत U19 (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, शशवत रावत, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह

TRENDING NOW

बांग्लादेश U19 (प्लेइंग इलेवन): परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन, महमूदुल हसन जॉय, तौहीद ह्रदय, शहादत हुसैन, अविषेक दास, अकबर अली (विकेटकीपर कप्तान) शमीम हुसैन, रकीबुल हसन, शोर्युल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब)