×

यशस्‍वी जायसवाल की शानदार बल्‍लेबाजी से भारत ने अंग्रेज टीम को दी 5 विकेट से मात

इंग्‍लैंड में इन दिनों भारत, बांग्‍लादेश और मेजबान टीम के बीच अंडर-19 टूर्नामेंट खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - July 22, 2019 8:01 PM IST

कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई के तीन-तीन विकेटों के बाद यशस्वी जयसवाल (78) के शानदार अर्धशतक की मदद से भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम ने त्रिकोणीय अंडर-19 सीरीज के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड अंडर-19 टीम को पांच विकेट से हरा दिया। सीरीज की तीसरी टीम बांग्लादेश अंडर-19 क्रिकेट टीम है।

पढ़ें:- शेन वार्न ने चुनी पहले एशेज मुकाबले के लिए अपनी पसंदीदा टीम

रविवार को यहां खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 46.3 ओवर में 204 रन पर सिमट गई। भारत ने इस लक्ष्य को 39.2 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारतीय टीम के लिए जयसवाल ने 115 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए। उनके अलावा दिव्यांश सक्सेना ने 43 और कप्तान प्रियम गर्ग ने 38 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जेम्स टेलर, ब्लैक कुलन, हमीदुल्लाह कादरी और कैसी एल्ड्रीज ने एक-एक विकेट लिया।

पढ़ें:- ‘धोनी को संन्यास नहीं लेने के लिए कहा गया है’

TRENDING NOW

इससे पहले, भारतीय अंडर-19 टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को 204 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड के लिए लेविस गोल्डवर्थी ने सर्वाधिक 58 रन की पारी खेली। उनके अलावा टॉम क्लार्क ने 29, जैक हींस ने 26, जॉर्ज हिल ने 24, कैरी एल्ड्रीज ने 15 और फिनले बिन ने 14 रन बनाए। भारत के लिए त्यागी और बिश्नोई के अलावा शुशांत मिश्रा और विद्याधर पाटिल ने दो-दो विकेट चटकाए।