×

श्रीलंका टेस्‍ट सीरीज में चमके दो युवा बल्‍लेबाज, ठोका शतक

भारतीय अंडर-19 टीम इस वक्‍त श्रीलंका में टेस्‍ट सीरीज खेल रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 18, 2018 7:52 PM IST

मौजूदा समय में पृथ्‍वी शॉ, रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अनुज रावत  जैसे युवा खिलाड़ी भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए दस्‍तक दे रहे हैं। श्रीलंका की अंडर-19 टीम के साथ खेली जा रही टेस्‍ट सीरीज के दौरान दो नए सितारे चमके हैं। अपने शानदार शतक की बदौलत ये भी सिलेक्‍टर्स का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

अथर्वा ताएदे (113) और आयुष बदोनी (नाबाद 107) के शतकों की मदद से भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन बुधवार को मेजबान श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट पर 473 रन का विशाल स्कोर बना लिया। श्रीलंका अंडर-19 क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे। भारतीय टीम 229 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/indias-winning-streak-in-odi-bilateral-series-ends-727168″][/link-to-post]

दिन का खेल समाप्त होने तक बदोनी 115 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के जबकि नेहाल वाधेरा 117 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

श्रीलंका के लिए केवी परेरा और सेनारत्ने ने दो-दो विकेट लिए हैं जबकि सटी मेंडिस को एक सफलता मिली है। इससे पहले, भारतीय अंडर-19 टीम ने अपने कल के स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 92 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आए देवदत पडीकल 34 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत रन बनाकर आउट हो गए।
उनके अलावा पवन शाह ने 90 गेंदों पर चार चौके लगाए और 38 रन बनाए। यश राठौर ने 70 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे 34 रन की पारी खेली।

TRENDING NOW

(आईएएनएस इनपुट के साथ)