This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट में खेलने को आतुर ओपनर धवन
भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच गुरुवार से बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
Written by Kamlesh Rai
Last Published on - June 13, 2018 5:29 PM IST

टीम इंडिया के अनुभवी ओपनर शिखर धवन अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में अपना जलवा दिखाने को बेकरार हैं। धवन ने कहा है कि वह इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में खेलने को लेकर और इंतजार नहीं कर सकते। अफगानिस्तान की टीम अपना डेब्यू टेस्ट मैच 14 जून से बैंगलोर में खेलेगी।
Cannot wait for the historic test match against @ACBofficials in Bengaluru tomorrow! It’s always amazing to see the sport grow and I’m very happy to be part of this historic moment. #INDvAFG pic.twitter.com/KdMIuYdw2s
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 13, 2018
सोशल मीडिया पर धवन काफी एक्टिव हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक टिवटर हैंडल पर लिखा, ‘ कल बंगलूरू में होने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच को लेकर इंतजार नहीं कर सकता। खेल को बढ़ता देख हमेशा शानदार होता है। मैं इस ऐतिहासिक पहल का हिस्सा बनने को लेकर बहुत खुश हूं।’
बाएं हाथ के ओपनर शिखर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले थे। उनकी टीम उप विजेता रही थी। उन्होंने हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 497 रन बनाए थे जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे। उनका श्रेष्ठ स्कोर नाबाद 92 रन रहा।
TRENDING NOW
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले धवन ने सोशल मीडिया में अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह शांत भाव में बैठकर मधुर बांसुरी बजा रहे हैं। उन्होंने इस विडियो के साथ यह भी बताया कि बांसुरी से उनका प्रेम पुराना है और करीब तीन सालों से वह बांसुरी बजाना सीख रहे हैं।