×

अफगानिस्‍तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्‍ट में खेलने को आतुर ओपनर धवन

भारत और अफगानिस्‍तान के बीच एकमात्र टेस्‍ट मैच गुरुवार से बैंगलोर के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - June 13, 2018 5:29 PM IST

टीम इंडिया के अनुभवी ओपनर शिखर धवन अफगानिस्‍तान के खिलाफ एकमात्र टेस्‍ट मैच में अपना जलवा दिखाने को बेकरार हैं। धवन ने कहा है कि वह इस ऐतिहासिक टेस्‍ट मैच में खेलने को लेकर और इंतजार नहीं कर सकते। अफगानिस्‍तान की टीम अपना डेब्‍यू टेस्‍ट मैच 14 जून से बैंगलोर में खेलेगी।

सोशल मीडिया पर धवन काफी एक्टिव हैं। उन्‍होंने अपने आधिकारिक टिवटर हैंडल पर लिखा, ‘ कल बंगलूरू में होने वाले अफगानिस्‍तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्‍ट मैच को लेकर इंतजार नहीं कर सकता। खेल को बढ़ता देख हमेशा शानदार होता है। मैं इस ऐतिहासिक पहल का हिस्‍सा बनने को लेकर बहुत खुश हूं।’

बाएं हाथ के ओपनर शिखर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले थे। उनकी टीम उप विजेता रही थी। उन्‍होंने हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 497 रन बनाए थे जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे। उनका श्रेष्‍ठ स्‍कोर नाबाद 92 रन रहा।

TRENDING NOW

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले धवन ने सोशल मीडिया में अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह शांत भाव में बैठकर मधुर बांसुरी बजा रहे हैं। उन्होंने इस विडियो के साथ यह भी बताया कि बांसुरी से उनका प्रेम पुराना है और करीब तीन सालों से वह बांसुरी बजाना सीख रहे हैं।