×

Ind vs Aus: 500 टेस्ट विकेट हासिल करने की योजना बने रहे हैं लियोन

ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिन नाथन लियोन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्पिनर होंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 20, 2020 12:37 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में 500 टेस्ट का आंकड़ा पार करने की योजना बना रहे हैं। लियोन अपने टेस्ट करियर में अब तक कुल 390 विकेट ले चुके हैं और दिसंबर में होने वाली चार मैचों की सीरीज उनके 500 विकेट तक पहुंचने की योजना में काफी मददगार साबित होगी।

33 साल के स्पिनर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए 17 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में जगह मिली है।

न्यूज कॉर्प से बातचीत में लियोन ने कहा, “मुझे अब भी लग रहा है कि मैं बेहतर हो रहा हूं और मेरे पास क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को देने के लिए अभी काफी क्रिकेट बाकी है। निश्चित तौर पर 500 विकेट और उसके आगे की योजना भी मेरे रडार में है।”

लियोन का मानना है कि उम्र और अनुभव के साथ उनका खेल और बेहतर होता जा रहा है। उन्होंने कहा, “मेरे ख्याल से इस कला को लेकर जल्दबाजी नहीं की जा सकती है। ये ऐसी कला है जो आप सीखते हैं और लगातार सीखते रहते हैं और उम्र के साथ बेहतर होते जाते हैं।”

‘कोहली का ना होना निराशाजनक लेकिन टीम इंडिया में हैं और भी सुपरस्टार’

अगर सीरीज शेड्यूल के मुताबिक हुई तो लियोन भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान ब्रिसबेन में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर को एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट के साथ होगी। जो कि जनवरी के बाद से लियोन का पहला मैच होगा।

TRENDING NOW

इस पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा, “आप जिस खेल को इतना प्यार करते हैं उसे ना खेल पाने ने मैदान पर उतरने के मेरे जुनून और अच्छा प्रदर्शन करने की भूख को और बढ़ाया है। मैंने टेस्ट क्रिकेट के साथ आने वाले दबाव को सबसे ज्यादा मिस किया।”