×

IND vs AUS, Live Streaming: जानें, Boxing Day Test के दौरान कैसा रहेगा मौसम और Pitch Report

India vs Australia, 2nd Test: Live Streaming, Pitch Report and Weather Forecast

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 25, 2020 4:16 PM IST

India vs Australia, 2nd Test: Live Streaming, Pitch Report and Weather Forecast

26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्‍ट (Boxing Day Test) को लेकर भारत और ऑस्‍ट्रेलिया ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्‍तानी में भारतीय टीम पिछली हार का बदला लेने को तैयार है. इस मैच में शुबमन गिल (Shubman Gill) और मोहम्‍मद सिराज (Mohammad Siraj) को डेब्‍यू का मौका मिलेगा. वहीं, रिषभ पंत (Rishabh Pant) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं, टिम पेन (Tim Paine) की कप्‍तानी वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के पास बॉक्सिंग डे टेस्‍ट जीतकर सीरीज पर 2-0 से बढ़त बनाने का अच्‍छा मौका है.

India vs Australia, 2nd Test Live Streaming

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच होने वाला दूसरा टेस्‍ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह पांच बजे से खेला जाएगा. सुबह साढ़े चार बजे से मैच में टॉस होगा.

India vs Australia, 2nd Test, Weather Report

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार मेलबर्न में मौसम साफ रहेगा. तापमान न्‍यूनतम 16 डिग्री सेलसियस रहने का अनुमान है. वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री के करीब रहेगा. मैच खेलने के लिए पांचों दिन मौसम अनुकूल रहेगा. ह्यूमिडिटी का स्‍तर 50 प्रतिशत के करीब रहेगा.

India vs Australia, 2nd Test, Pitch Report

TRENDING NOW

लंबे समय से मेलबर्न में कोई अंतरराष्‍ट्रीय मैच नहीं खेला गया है. इस मैच के लिए पिच फ्लैट रहेगी. ऐसे में शुरुआत में बल्‍लेबाजी करने में कुछ परेशानी हो सकती है लेकिन पिच पर समय बिनाने के साथ-साथ यहां खेलना आसान होता चला जाएगा. पिच पर शुरुआत में सीम गेंदबाजों को मदद मिलेगी. बाद में ये पिच स्पिनर्स के बल्‍लेबाजी के लिए भी अनुकूल होती चली जाएगी.