×

विराट कोहली के पास सौरव गांगुली के 16 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

अगर विराट कोहली शतक लगाने में कामयाब होते हैं तो वह वीवीएस लक्ष्मण के 17 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - March 4, 2017 10:15 AM IST

विराट कोहली © AFP
विराट कोहली © AFP

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का इरादा पहले टेस्ट में मिली हार को भुलाकर, इस मैच में जीत हासिल करने का होगा। अगर भारत को जीत हासिल करनी है तो कप्तान विराट कोहली को एक लंबी पारी खेलनी होगी। और अगर कोहली दूसरे मैच में बड़ी पारी खेलकर शतक लगा देते हैं। तो उनका शतक भारतीय टीम के काम तो आएगा ही साथ ही वह पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ने के साथ ही वीवीएस लक्ष्मण के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरे टेस्ट के पहले दिन के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें

TRENDING NOW

दरअसल, कोहली अब तक अपने टेस्ट करियर में 16 शतक लगा चुके हैं और वह इस मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के (16) बराबर हैं। अगर कोहली इस मैच में शतक ठोक देते हैं तो वह सौरव गांगुली के 16 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे और लक्ष्मण के (17) शतकों की बराबरी कर लेंगे। साफ है कोहली इस मैच में अपनी छाप छोड़ने को बेताब होंगे। कोहली ने पहले टेस्ट में (0, 13) का स्कोर किया था। दूसरे टेस्ट में कोहली अपने पिछले प्रदर्शन को भुलाकर भारत के लिए बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। आपको बता दें दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। और मुरली विजय के स्थान पर अभिनव मुकुंद और केदार जाधव के स्थान पर तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज करुण नायर को खेलने का मौका मिला है। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले बल्लेबाज अभिनव मुकुंद बिना खाता खोले स्टार्क की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। खबर लिखे जाना तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 15 रन बना लिए थे।