×

India vs Australia: तीसरे टी20 में हार के बाद बोले कैप्टन Virat Kohli- मिडल ऑर्डर की वजह से हारे मैच

तीसरे टी20i में ऑस्ट्रेलिया से हारकर कप्तान विराट कोहली ने बताया मैच में कहां हो गई टीम इंडिया से चूक.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 8, 2020 7:11 PM IST

ऑस्ट्रलिया (India vs Australia) के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया (Team India) 12 रनों से मैच हार गई. भारत को ऑस्ट्रेलिया ने यहां 187 रन का टारगेट दिया था, लेकिन भारतीय टीम यहां निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 174 रन ही बना पाई. मैच के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि मिडल ऑर्डर की नाकामी की वजह से उनकी टीम यह मैच हार गई.

मैच के इस हार पर चर्चा करते हुए कैप्टन विराट कोहली ने कहा, ‘एक समय पर जब हार्दिक ने अपना बल्ला चलाना शुरू किया तो हमें लगा कि हम उसे (टारगेट) हासिल कर लेंगे. हमारी पारी के दौरान मिडल ओवरों के कारण हम यह मैच हार गए. अगर उस समय 30 रन के आसपास की एक साझेदारी हो जाती तो हार्दिक के लिए यह आसान होता.’ बता दें इसी दौरान टीम इंडिया ने संजू सैमसन (10) और श्रेयस अय्यर (0) का विकेट गंवाया था. इससे भारतीय टीम पर दबाव बन गया.

कैप्टन कोहली ने कहा, ‘हम मैच में वापसी के रास्ते तलाश रहे थे और हमने विरोधी टीम की चिंताएं भी बढ़ाईं. हम यह मैच जीतकर साल 2020 का शिखर पर रहकर अंत करना चाहते थे.’

उन्होंने मैच देखने आए दर्शकों की तारीफ करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि मैदान पर आई भीड़ भी इसका (शानदार खेल का) एक कारण थी. इससे हमें प्रेरित होने के लिए हमेशा ही एक नया आयाम मिलता है. कभी-कभी क्राउड ही हमें जीत की ओर ले जाता है.’

TRENDING NOW

विराट ने अपने अगले टारगेट यानी टेस्ट सीरीज पर भी अपने फोकस का खुलासा करते हुए कहा, ‘हमें टेस्ट सीरीज के दौरान भी ऐसी ही प्रतिस्पर्धा को बनाए रखने की जरूरत है. हम यहां कुछ समय से खेल चुके हैं और अब हम यहां रन भी बना सकते हैं. हमें रनों को बड़ी पारी बदलने के लिए सेशन दर सेशन काम करना होगा. मुझे पूरा भरोसा है कि वर्तमान टीम पिछली बार की टीम से ज्यादा मजबूत है.’