×

India vs Australia 3rd T20I: संजू सैमसन ने हवा में उड़ते हुए यूं रोका मैक्सवेल का छक्का, देखें VIDEO

संजू सैमसन ने तीसरे टी20 मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल का यह सिक्स हवा में छलांग लगाकर हैरतअंगेज ढंग से रोक दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 8, 2020 4:35 PM IST

संजू सैमसन (Sanju Samsaon) ने हाल ही में अपनी फिटनेस पर खूब काम किया है. इन दिनों वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं और मौका मिलने पर वह फील्डिंग में अपने फिटनेस और जागरूकता का प्रदर्शन कर फैन्स को हर बार हैरान कर रहे हैं. मंगलवार को तीसरे टी20i मैच के दौरान संजू ने बाउंड्री लाइन पर बेहद खूबसूरत अंदाज में एक शर्तिया छक्का बचाकर फैन्स को हैरान कर दिया.

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 14वें ओवर में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की एक गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अपनी भरपूर ताकत झोंकते हुए गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजने के इरादे से यह शॉट घुमाया था. मैक्सवेल समेत मैदान पर खड़े सभी खिलाड़ियों को छक्का जाता ही दिख रहा था लेकिन अचानक वहां संजू सैमसन उड़ान भरते हुए दिखाई दिए.

https://twitter.com/TheCricketWire/status/1336245278001676288?s=20

उन्होंने इसे हवा में ही कैच लपक लिया लेकिन संजू जानते थे कि वह बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर लैंड करेंगे, जिससे यह छक्का हो जाएगा. लेकिन उन्होंने कुछ सेकेंड्स के इस खेल में अपनी जागरूकता का भी परिचय देते हुए इसे हवा में ही गेंद को मैदान के भीतर वापस फेंक दिया. इस तरह मैक्सवेल का यह निश्चित छक्का संजू ने रोक दिया और वह इस शॉट पर सिर्फ 2 ही रन बटोर पाए.

इस सीरीज के पहले टी20 मैच में भी संजू ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का कैच सामने की ओर हवाई छलांग लगाकर पकड़ा था, जिसने फैन्स को काफी प्रभावित किया था. इसके बाद उनका यह एथलेटिक वर्क उन्हें खूब पसंद आ रहा है.

यहां देखें संजू सैमसन का पहले टी20i में पकड़ा कैच

TRENDING NOW

https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1334817882916618240?s=20